क्लासरूम में टीचर कर रही थी आपत्तिजनक हरकत, छात्रों ने बना लिया VIDEO

शिक्षकों का काम स्कूल में बच्चों को बेहतरीन तालिम देना होता है। भले-बुरे का भेद बताते हुए जीवन में आगे बढ़ने का गुरुमंत्र देना होता है। फर्ज करें कि अगर वहीं शिक्षक खुद शिक्षा के मंदिर में ही गलत काम करने लगे तो क्या होगा।

चौंकाने वाला ये मामला यूएस का है। जहां इंडियाना हाई स्कूल की एक टीचर को खाली कमरे में एक ऐसी हरकत करते देखा गया, जिसने गुरु जैसे पवित्र शब्द को शर्मसार कर दिया। 24 वर्षीया आरोपी इंग्लिश टीचर का नाम सामंथा कोक्स है।
नशे की आदि हो चुकी सामंथा अपने ही स्कूल के एक खाली क्लासरूम में कोकिन और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों का सेवन कर रही थी। इसी दौरान छात्रों ने चोरी-छिपे इसका वीडियो बनाकर तुरंत प्रिंसिपल से शिकायत कर दी। प्रिसिंपल ने पुलिस को बुला लिया।
स्निफर डॉग के साथ पहुंची पुलिस ने सामंथा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूरा वीडियो बनाने वाले एक स्टूडेंट ने पुलिस से बताया कि किस तरह टीचर खाली क्लासरूम के कोने में बैठकर नशा का सामान तैयार कर रही थी।