खाई में गिरी बस, इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 39 घायल
झारखंड में एक बस हादसे का शिकार हो गई है। यहां गढ़वा आ रही बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 39 घायल हो गए हैं। अभी भी कई यात्री बस के नीचे दबे हुए हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
मरने वालों में से कुछ की हुई शिनाख्त- मरने वाले वालों में जिनकी अब तक शिनाख्त हुई है उसमे अंबिकापुर के प्रदीप गुप्ता( 50 वर्ष), हर्ष जायसवाल( 10 वर्ष), बेलवाटीकर की प्रतिमा देवी के नाम शामिल हैं। तीन अन्य की शिनाख्त नही हो पाई है। उधर सदर अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए सिविल सर्जन डॉ एनके रजक के नेतृत्व में मेडिकल टीम लगी हुई है। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। फिलहाल, स्थानीय लोग और पुलिस हादसे में घायल लोगों की मदद कर रही है और उन्हें बस से बाहर निकाल रही है। इससे पहले 20 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें लगभग 30 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 40 लोग घायल हो गए थे। यह हादसा कुल्लू से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित बंजार के पास हुआ था। बस में क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे। बस की छत पर भी यात्री बैठे हुए थे।