हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे सास-बहू के झगड़े, बस कर दे यह छोटा सा उपाय

आजकल हर घर में सास बहु के झगड़े बढ़ते जा रहे हैं और इन झगड़ों के कारण घर टूट जाते हैं। ऐसे में सास और बहु के झगड़े से हर कोई परेशान रहता है और सभी इन झगड़ों को खत्म करना चाहता है। ऐसे में आज हम कुछ उपाय लेकर आए हैं जिन्हे उन्हें करने की जरुरत है जिनके घर में यह झगड़े हर दिन होते हैं।

अपनाएं ये वास्तु उपाय:

अपने घर में बर्तन के गिरने और टकराने की आवाज बिल्‍कुल नहीं आने दें क्योंकि इससे घर में लड़ाई होती है और इसी के साथ घर सजाकर सुन्दर रखें।

अगर कुंवारी लडकियों को दिखे ये सपने, तो समझ लें जल्द होने वाली है शादी

अपने घर में पितरों का पूजन जरूर करना चाहिए और हर दिन पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाना चाहिए।

अगर कोई स्त्री नियमित रूप से शनिवार को चमेली का दीपक जलाकर सुन्दर काण्ड का पाठ करती है, या किसी योग्य ब्राह्मण से करवाती है तो उसका घर, पति तथा बच्चे किसी भी प्रकार की विपदा से बचे रहते हैं।

परिवार में पैसे की वजह से कलह हो तो दक्षिणावर्ती शंख में पांच कौड़ियां रखकर उसे चावल से भरी चांदी की कटोरी पर घर में स्थापित करना चाहिए।

अगर घर में सास बहु की लड़ाई रहती है तो शनिवार के दिन सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेटकर उस पर काजल की 21 बिंदी लगा लें और घर के बाहर लटका देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button