क‍िराए के मकान में चल रह था देह व्यापार, Whatsapp पर तय होता था सौदा

धर्म और योग की नगरी ऋषिकेश में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन लड़कों और तीन लड़क‍ियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 78 हजार रुपये भी बरामद किए. पुल‍िस ने जब इनसे पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस गुमानीवाला स्थित चीनी गोदाम रोड गली नंबर 6 में पहुंची थी तभी सामने से मुखबिर द्वारा बताई गई सेन्ट्रो कार पुलिस को आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार रोकने का इशारा किया कार ड्राइवर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया.

पूछताछ में कार ड्राइवर नारायण पाल ने पुलिस को बताया कि वह कार में बैठी महिलाओं को देह व्यापार के धंधे के लिए ले जा रहा था. उसने पुल‍िस को बताया कि जिस मकान में वह किराये पर रहता है. उसी में सेक्स रैकेट का धंधा भी करता है.

यह भी पढ़ें: 5 स्टार होटल में सेक्स रैकेट चलाते पकड़ी गयी ये एक्ट्रेस, पुलिस ने किया अरेस्ट

पूछताछ में आरोपी एक के बाद एक खुलासा करता चला गया. उसने पुलिस को यह भी बताया की वह लड़क‍ियों को बाहर डिमांड पर भेजने के लिए एक रात के बीस हजार रुपये लेता था.

नारायण ने बताया कि वह इस धंधे में पिछले 5-6 महीनों से लिप्त है. उसने बताया कि वह वॉट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को लड़कियों के फोटो भेजकर सौदा करता था. इस कार्य में गोविन्द नाम का शख्स उसकी मदद करता था. पुलिस ने पकड़ी गई कार को सीज करते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button