क्लास में बच्चे की उंगली में दिखी 10 करोड़ की अंगूठी

वीडियो में दिखता है कि क्लासरूम में टीचर बच्चों से छोटी-छोटी बातें पूछते हुए अचानक एक बच्चे की उंगली में चमचमाती अंगूठी देख लेते हैं। बस यहीं से मजाकिया ड्रामा शुरू हो जाता है।
यह वीडियो बिल्कुल ऐसा है जिसे देखते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। सोशल मीडिया पर एक स्कूल का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चे अपनी महंगी अंगूठियों को लेकर पूरी क्लास में हंगामा मचा देते हैं। मजेदार बात यह है कि दोनों बच्चों की मासूमियत इतनी प्यारी है कि वीडियो देखने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखता है कि क्लासरूम में टीचर बच्चों से छोटी-छोटी बातें पूछते हुए अचानक एक बच्चे की उंगली में चमचमाती अंगूठी देख लेते हैं। बस यहीं से मजाकिया ड्रामा शुरू हो जाता है। टीचर बड़े प्यार से पूछते हैं, “ये किसकी अंगूठी है?” बच्चा बिल्कुल मासूम चेहरे के साथ जवाब देता है, “हमारी है सर।” टीचर थोड़ा मजे लेने के अंदाज में पूछते हैं, “अच्छा कितने की है ये?” बच्चे का जवाब सुनकर तो टीचर ही नहीं, वीडियो देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं। वो बेहिचक बोल देता है, “10 करोड़ की है।”
10 करोड़ की अंगूठी पहनकर स्कूल आया बच्चा
10 करोड़ सुनते ही टीचर के चेहरे के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं। वो अविश्वास भरी हंसी के साथ पूछते हैं, “10 करोड़ की? कहां से लाई?” बच्चा बड़े आत्मविश्वास के साथ बताता है, “कल्याण शरीफ से ली है।” इस जवाब ने तो वीडियो को और भी मजेदार बना दिया। टीचर अब थोड़ा गंभीर होकर कहते हैं, “इतनी महंगी चीज स्कूल में लाना मना है। चलो अंगूठी मुझे दे दो, शाम को ले जाना।” ये सुनकर बच्चा तुरंत रोने जैसा मुंह बनाता है और गिड़गिड़ाते हुए कहता है, “सर, कल से नहीं पहनकर आएंगे प्लीज।” उसका यह बार-बार दोहराना, “कल से नहीं लाएंगे”। उसकी मासूमियत देखकर किसी का भी दिल पिघल जाए।
वीडियो ने जीता लोगों का दिल
फिर टीचर बगल में खड़े दूसरे बच्चे की उंगली की ओर देखते हैं, जिसमें एक छोटी सी अंगूठी चमक रही होती है। टीचर पूछते हैं, “और तुम्हारी अंगूठी? ये कितने की है?” बच्चा पहले तो थोड़ा हड़बड़ाता है और बोल देता है, “50 की है।” टीचर मजाक में समझते हैं कि शायद ये भी ‘50 करोड़’ की होगी। वो तुरंत पूछते हैं, “50 करोड़ की?” बस ये सुनते ही बच्चा अपना सुर बदलकर फटाफट बोलता है, “नहीं नहीं सर 50 रुपये की है।” उसे लग जाता है कि कहीं उसकी अंगूठी भी टीचर न रखवा लें। टीचर अंत में मुस्कुराते हुए दोनों बच्चों से कहते हैं, “चलो, अंगूठियां मेरे पास रख दो। शाम को ले जाना।” बच्चों के चेहरे पर पहले वाली घबराहट कम हो जाती है, लेकिन भोलेपन वाले हावभाव पूरे वीडियो में लोगों के दिल जीत लेते हैं।





