क्रिसमस से पहले सांता सिंह ने कनाडा की गलियों में किया ये अनोखा काम बांटे गिफ्ट, वीडियो वायरल…

कल क्रिसमस है, ऐसे में दुनिया भर में इसकी धूम देखने को मिल रही है. बाजार से लेकर घर तक सज गए हैं. वहीं सोशल मीडिया भी क्रिसमस ट्री, खुशनुमा चेरहों और सांता क्लॉज की तस्वीरों से जगमगा उठा है. ऐसे में कनाडा की सड़कों पर क्रिसमस के उत्साह में चार-चांद लगाता दिख रहा है एक पंजाबी युवक अपनी धुन पर सबको नचाता दिख रहा है. कभी वह ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोगों को नचाता हुआ दिखाई देता है तो कभी लोगों के साथ तस्वीर खिंचाता और उन्हें गिफ्ट देता है.

इस युवक का यह सांता क्लॉज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें यह वीडियो साल 2016 का है, लेकिन क्रिसमस का मौका होने के कारण यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 6 मिनट के इस वीडियो को देखकर आप हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बता दें सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं यह वीडियो हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है.

अमेरिका का 30 साल पुराना चर्च अब बनाया जाएगा मंदिर, मिली ये बड़ी सफलता

पंजाबी गाने पर विदेशियों को भांगड़ा कराते देखकर कई लोगों ने इस पंजाबी सांता क्लॉज की तारीफ की है. यह वीडियो ‘Gucci Thingy Guy’ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक कई लोग शेयर कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मौजूद शख्स को लोग ‘सांता सिंह’ कहकर कमेंट भी कर रहे हैं. करीब 6 मिनट के इस वीडियो में सांता सिंह जिम में भी अपना हुनर दिखाते दिख रहे हैं. वहीं जिम से निकलकर वह रास्ते से निकल रहे लोगों में मिठाईयां और चॉकलेट बाटते भी दिख रहे हैं. इसके साथ ही कई जगह पर सांता सिंह ने लोगों के साथ पंजाबी गाने पर भांगड़ा भी किया. जिसे देखकर लोग सांता सिंह की काफी तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button