क्यों नहीं देगे वोट ,क्या अक्षय कुमार भारतीय नागरिक नहीं है ?
29 अप्रैल को आम चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर मतदान हुआ. ये उस राज्य की बात थी, जहां हमारी फिल्म इंडस्ट्री बसती है. पिछले काफी दिनों से सिनेमा वाले लोग जनता से वोटिंग की अपील कर रहे थे. अब लोग उन्हें खुद वोट देते देखना चाहते थे. सात बजे से शुरू हुए मतदान में कई सेलेब्रिटी-स्टार-सुपरस्टार अपना वोट डालने पहुंचे. लेकिन लोगों को सबसे ज़्यादा इंतज़ार था अक्षय कुमार का. क्योंकि वो इस चुनावी माहौल में ‘नॉन-पॉलिटिकल’ इंटरव्यू लेकर काफी सुर्खियों में थे. सुबह से दोपहर हुई, दोपहर से शाम और फिर वोटिंग बंद हो गई. लेकिन अक्षय कुमार नहीं पहुंचे.
दरअसल अक्षय इंडिया में वोट नहीं दे सकते क्योंकि उनके पास कैनडा की नागरिकता है. खबरें ऐसी थीं कि दीपिका पादुकोण डेनमार्क में पैदा हुई थीं, इसलिए उनके पास डैनिश पासपोर्ट है. लेकिन दीपिका ने अपने कई इंटरव्यूज़ और इस बार भी वोट डालने के बाद साफ तौर पर बताया कि उनके उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और वो इंडिया की ही नागरिक हैं. लेकिन अक्षय कुमार ने कभी ऐसा नहीं किया. बदले में जब वोटिंग मामले पर उनसे मीडिया ने जवाब तलब किया, तब उन्होंने रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी. लेकिन धाकड़ जवाब देकर नहीं.
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय किसी मॉल से बाहर निकलते समय मीडिया से रूबरू हो रहे हैं. 30 अप्रैल को वीडियो में रिपोर्टर अक्षय से पूछता है कि लोग हर छोटी-बड़ी बात पर लोग उनकी आलोचना करने लगते है. जैसे पिछले दिनों वोटिंग में तकरीबन सारा बॉलीवुड अपना मत देने के लिए पहुंचा लेकिन वो नहीं पहुंचे. सवाल के पूरा होने से पहले ही अक्षय रिपोर्टर को टरकाने लगे. उन्होंने रिपोर्टर को पकड़कर कहा ‘चलिए आइए चलिए’ और अपने साथ आए एक शख्स को बताने लगे कि इसी बारे में वो उनसे बात कर रहे थे. एक सब एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान हुआ, इसलिए अब इसकी एक फुटेज खूब वायरल हो रही है.
अक्षय कुमार खुद को देशभक्त आदमी बताते हैं. अगर उनकी पिछली 10 फिल्मों की लिस्ट देखें, तो सात फिल्मों में वो देशभक्त नागरिक के रोल में हैं. वोट अपील से लेकर पीएम का ‘नॉन पॉलिटिकल’ इंटरव्यू तक करते हैं. नेशनलिज़्म वाले सब्जेक्ट में फिल्म इंडस्ट्री के टॉपर हैं. इतनी जबरदस्त ब्रांडिंग है उनकी. लेकिन इस एक वीडियो के चक्कर में उनकी काफी फज़ीहत हो रही है. देशभक्त वाली इमेज कैरी करने वाले अक्षय कुमार ने कभी किसी इंटरव्यू में कैनडा की नागरिकता त्याग कर भारतीय पासपोर्ट बनवाने के बारे में बात तक नहीं करते. लेकिन जब उनसे इस बाबत सवाल पूछे जाते हैं, तो वो ऐसा बर्ताव करने लगते हैं.