क्या श्रीसंत ने अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी पर नहीं बुलाया ‘बहन’ दीपिका को

9 मई को बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर अप श्रीसंत ने अपनी बेटी सांविका का जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. सांविका के बर्थडे बैश में बिग बॉस 12 के हाउसमेट्स भी नजर आए. पार्टी में मेघा धाडे और रोशमी बानिक भी पहुंची थी.सांविका की बर्थडे पार्टी वॉटर पार्क में हुई थी. रोशमी बानिक और मेघा धाडे ने इस मिनी-रीयूनियन को खूब एंजॉय किया. सांविका के बर्थडे बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

कलरफुरल फ्रॉक में सांविका एकदम प्रिंसेस की तरह लगीं. उन्होंने मेघा और रोशमी संग तस्वीरें क्लिक कराईं. मेघा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- Happy Birthday Sanuuuu my princess 🥰🎂🤩💐🍫🌟🍰 @sreesanvika god bless you 

 

सांविका के इंस्टा प्रोफाइल पर भी तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिनमें श्रीसंत और भुवनेश्वरी बेटी सांविका को किस कर रहे हैं. बता दें, बेटी का ये इंस्टा अकाउंट उनकी मां भुवनेश्वरी ऑपरेट करती हैं.

 

मगर इस पार्टी से बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम नदारद दिखीं. बता दें, बिग बॉस में दीपिका और श्रीसंत के बीच भाई-बहन का रिश्ता बना था. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. 

शो से निकलने के बाद दोनों के बीच पहले सब कुछ नॉर्मल था. श्रीसंत का परिवार दीपिका के घर पर डिनर पार्टी के लिए भी गया था. लेकिन एकाएक ऐसा कुछ हुआ कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. दीपिका-श्रीसंत को तभी से एकसाथ नहीं देखा गया है. दोनों के बीच बातचीत भी होती है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.

हालांकि, ये भी संभव हो सकता है कि भाई-बहन के रिश्ते में सब कुछ ठीक हो. रमजान या किसी और वजह से दीपिका सांविका की बर्थडे पार्टी में ना पहुंची हो. या फिर श्रीसंत ने ही दीपिका का इंवाइट ना किया हो. खैर दीपिका की गैरमौजूदगी की वजह जो भी रही हो, लेकिन फैंस की यही कामना है कि वे फिर से दीपिका-श्रीसंत को साथ देखें. दोनों के बीच आई तल्खियां खत्म हो जाए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button