क्या फर्रुखाबाद के सिरफिरे को मारने के बाद सरकार करेगी उसका मकसद पूरा? जानिए इसके पीछे की दर्दनाक कहानी
गुरुवार को जब पूरे देश की नज़र दिल्ली के जामिया में हुई घटना पर थी तभी उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को हिला दिया. यहां एक सिरफिरे व्यक्ति ने 20 से अधिक बच्चों को बंधक बना लिया था और फिरौती की मांग कर रहा था. घंटों के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने सिरफिरे को मार गिराया और बंधक बच्चों को छुड़ाया. पुलिस को इसका इनाम भी मिल गया, लेकिन इस बीच बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम की जो चिट्ठी सामने आई उसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. एक व्यक्ति किस तरह रोजमर्रा की चीज़ों के लिए तड़प रहा था और सत्ता के सामने गुहार लगा रहा था वह इसमें सामने आई.
सुभाष की चिट्ठी में क्या…
फर्रूखाबाद की घटना के बाद सुभाष बाथम की जिलाधिकारी को लिखी गई चिट्ठी में सरकारी आवास, सरकार द्वारा बनाए जा रहे शौचालय के पैसे ना मिलने के सवाल खड़े किए गए. फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी को लिखी गई चिट्ठी में सुभाष बाथम ने लिखा, ‘प्रार्थी ग्राम करथिया थाना मोहम्मदाबाद का रहने वाला है. प्रार्थी खेती मजदूर है और मजदूरी करके के ही बच्चों को पालता है. इसकी वजह से वह अपनी बूढ़ी मां का पालन-पोषण नहीं कर पा रहा है’.
यह भी पढ़ें: निर्भया कांड: पवन जल्लाद पहुँच गए तिहाड़ जेल, शुरू हुआ फांसी का ट्रायल
सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए चिट्ठी में लिखा है, ‘उसके लिए कॉलोनी (घर) आई थी, लेकिन प्रधान ने उसे देने से मना कर दिया. अभी तक शौचालय नहीं बना है, खुले में ही शौच करने जाना पड़ता है. इसको लेकर कई बार ग्राम प्रधान को शिकायत की गई, लेकिन ना तो कोई राशि मिली और ना ही शौचालय बनाया गया.’ सुभाष बाथम ने चिट्ठी में लिखा कि वह कई बार सेक्रेटरी, अधिकारियों से बात कर चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ’.
एनकाउंटर में मारा गया सुभाष
गौरतलब है कि एक चिट्ठी में ही सुभाष बाथम ने अपने हालात का जिक्र करते हुए सिस्टम पर सवाल खड़े किए हो, लेकिन 20 बच्चों को बंधक बनाना किसी तर्क को सही साबित नहीं करता है. गुरुवार को दोपहर 3 बजे से लेकर देर रात तक पुलिस, अधिकारियों की ओर से ऑपरेशन चलाया गया. अंत में पुलिस ने एनकाउंटर में सुभाष बाथम को मार गिराया.
जैसे ही पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला तो गांव वालों ने सुभाष के घर पर धावा बोल दिया. इस बीच भीड़ ने सुभाष की पत्नी रूबी बाथम पर अपना गुस्सा निकाला और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान पुलिस वहां पर खड़ी रही और कुछ नहीं कर पाई. पुलिस की ओर से अभी भी दोषी के घर को तलाशा जा रहा है और पूरी जांच पड़ताल की जा रही है.