क्या कम होंगे अमूल दूध के दाम, पनीर की कीमतें भी घटेंगी? कंपनी ने कहा ग्राहकों तक पहुंचाएंगे GST दरों का फायदा!

जीएसटी की दरों (New GST Rates) में बड़ी कटौती का फायदा देश के करोड़ों लोगों तक पहुंचे, इसके लिए कई कंपनियां तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी डेयरी फर्म अमूल ने कहा कि जीएसटी दरों में हुए बड़े बदलावों का पूरा लाभ किसानों और ग्राहकों को पहुंचाया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या दूध और पनीर समेत अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स (GST on Dairy Products) के दाम कम होंगे? अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि हमारा सहकारी मॉडल यह सुनिश्चित करता है कि हम निश्चित रूप से उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ दें।
मेहता ने बताया कि अमूल का आधा कारोबार अब 0 प्रतिशत जीएसटी कैटेगरी में आता है, जबकि शेष पर 5% टैक्स लगता है। उन्होंने कहा, जीएसटी की दरों में बदलाव से किसानों की आय में सुधार होगा और साथ ही मांग भी बढ़ेगी।”
जीएसटी दरों में कमी से खपत बढ़ेगी
अमूल इंडिया के एमडी जयेन मेहता ने आगे कहा कि दरों में कटौती से घी, पनीर, मक्खन और आइसक्रीम सहित कई तरह के डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ेगी। उधर, मिल्की मिस्ट डेयरी फ़ूड लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि विभिन्न डेयरी उत्पादों पर जीएसटी की दरें घटाकर 5 प्रतिशत करने के फैसले से उपभोक्ताओं और किसानों को दूरगामी लाभ होंगे।
दूध से लेकर पनीर पर घटा GST
जीएसटी काउंसिल ने अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया है। पनीर/छेना पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर जीरो कर दिया गया है। मक्खन, घी, डेयरी स्प्रेड, पनीर, कंडेंस्ड मिल्क, दूध आधारित पेय पदार्थों पर 22 सितंबर 2025 से 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो वर्तमान में 12 प्रतिशत के स्लैब में हैं।