क्या इंसानियत मर चुकी है? पत्नी की डिलीवरी के समय कर्मचारी ने मांगी छुट्टी…

किसी भी व्यक्ति के लिए पिता बनना एक बड़ी खुशी और भावुक पल होता है। इस खुशी के क्षम के साथ-साथ जिम्मेदारियों भी आती हैं और इस समय ऑफिस से ज्यादा व्यक्ति का उसकी पत्नी और परिवार को तवज्जों देना होता है।

Viral News: किसी भी व्यक्ति के लिए पिता बनना एक बड़ी खुशी और भावुक पल होता है। इस खुशी के क्षम के साथ-साथ जिम्मेदारियों भी आती हैं और इस समय ऑफिस से ज्यादा व्यक्ति का उसकी पत्नी और परिवार को तवज्जों देना होता है। हालांकि, कुछ दफ्तरों में वर्क कल्चर इतना टॉक्सिक है कि पत्नी की डिलीवरी के समय भी मैनेजर, कर्मचारी से काम करने के लिए कहते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक शख्स ने अपने मैनेजर की चैट को शेयर किया है और पूरी बात बताई है। चैट में शख्स ने बताया है कि उसे अपनी गर्भवती पत्नी को संभालना है, क्योंकि उसकी डिलीवरी होने वाली है। ऐसे में वह अस्पताल से काम नहीं कर पाएगा। इसके जवाब में मैनेजर पहले तो उसे मेल करके एचआर को छुट्टी लेने के लिए कहता है। लेकिन बाद में सवाल करता है कि क्या तुम्हारे मम्मी पापा आ गए?

इसका जवाब कर्मचारी ‘हां’ में देता है। इसके बाद मैनेजर उससे अगले हफ्ते छुट्टी लेने के लिए बोलने लगता है और ऑफिस से काम करने के लिए कहने लगता है। बॉस बोलता है कि तुम्हारे मम्मी-पापा चीजों को मैनेज कर लेंगे। इसके जवाब में कर्मचारी कहता है कि ‘हां, वो ऐसा करे लेंगे, बाकी मैं वापस आकर करता हूं।’ इस पर मैनेजर कहता है कि ‘तुम्हें कुछ भी नहीं करना है।’

शख्स ने अपनी दूसरी पोस्ट में बताया कि मेरी पत्नी हमारे पहले बच्चे के जन्म के लिए अस्पताल में भर्ती थीं। मैंने अपने मैनेजर को बताया की और सिर्फ 2 दिन को छुट्टी मांगी। सहानुभूति दिखाने की जगह मेरे बॉस ने मुझसे मेरी छुट्टी टालने के लिए कहा और सवाल किया कि ‘क्या तुम्हारे मम्मी-पापा मैनेज कर सकते हैं?’

उसने मुझसे अस्पताल तक से काम करने को कहा। उसने बताया कि वह बातचीत के दौरान बिल्कुल असहाय महसूस कर रहा था। जब मुझे अपनी पत्नी और अपने नवजात शिशु पर ध्यान देना चाहिए था, मैं यह समझाने में उलझा हुआ था कि मैं अस्पताल के कमरे में अपने लैपटॉप के साथ क्यों नहीं बैठ सकता।

कर्मचाकी आगे कहता कि सबसे बुरी बात? मैं नौकरी भी नहीं छोड़ सकता, क्योंकि मेरा पहले से ही एक बच्चा है और जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं। मेरी कंपनी में हालात ऐसे हैं कि अगर मैं ज्यादा दबाव डालने की कोशिश करूंगा, तो मुझे सचमुच नौकरी से निकाले जाने का डर है। इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है कि क्या इंसानियत मर चुकी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button