कौन-सी है ये जगह और क्या है कारण जो कोई नहीं रहना चाहता है यहाँ, लोगों को ऑफर किये जाते हैं 1.5 लाख रुपये

जहां एक तरफ दुनिया के कुछ देश बढ़ती आबादी की परेशानी झेल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ यूरोप में कई ऐसे शहर भी हैं जहां रहने वालों की कमी पड़ने लगी है। इटली के एक छोटे से शहर कैंडला में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। यहां पिछले कई सालों से रहने वालों की जनसंख्या घटती जा रही है। आलम ये हैं कि लोगों की बढ़ती कमी से निपटने के लिए शहर के मेयर ने यहां आकर बसने वालों को पैसे देने तक का एलान कर दिया है। एलान के तहत अकेले बसने वालों को जहां 800 यूरोज (करीब 61 हजार रूपए), वहीं फैमिली के साथ बसने वालों को 2 हजार यूरोज (1.5 लाख रूपए) तक ऑफर किए गए। 
कौन-सी है ये जगह और क्या है कारण जो कोई नहीं रहना चाहता है यहाँ, लोगों को ऑफर किये जाते हैं 1.5 लाख रुपये

8000 से घटकर 2700 हो गई है आबादी…

– कैंडेला के मेयर निकोला गट्टा के मुताबिक, 1990 के दौर में शहर में अलग ही रौनक हुआ करती थी और वो एक बार फिर से शहर को उसी दौर में लौटाना चाहते हैं। 

– अपनी खूबसूरत इमारतों और किलों के लिए फेमस इस शहर को टूरिस्ट्स कभी लिटिल नेपल्स के नाम से बुलाते थे। उस दौरान शहर की पॉपुलेशन भी 8 हजार से ज्यादा थी।
– हालांकि, गिरती इकोनॉमी और नौकरी की कमी के चलते ज्यादातर युवा कैंडेला को छोड़कर दूसरे शहरों में बस गए। इसके चलते अब कैंडेला में सिर्फ 2700 लोग ही बचे हैं।
– मेयर के डिप्टी स्टेफानो बेसियानेली ने कुछ ही दिन पहले कैंडेला में बसने वालों को मोटी रकम देने का एलान किया था। 
– उनके ऑफर के तहत जहां सिंगल्स को शहर में रहने के लिए 800 यूरोज (करीब 61 हजार रूपए) तो वहीं कपल्स को 1200 यूरोज (92 हजार रूपए) और फैमिली के साथ बसने वालों को 2000 यूरोज (करीब 1.5 लाख रूपए) तक दिए जाने हैं।
– हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए लोगों को कैंडेला में एक घर किराए पर लेना होगा, साथ ही उनके पास कम से कम 7500 यूरोज (6 लाख रूपए) की नौकरी भी होनी चाहिए।
– शहर में अब तक 6 फैमिलीज रहने के लिए आ चुकी हैं, इसके अलावा और 5 फैमिलीज ने शहर में रहने के लिए एप्लिकेशन दी है।कौन-सी है ये जगह और क्या है कारण जो कोई नहीं रहना चाहता है यहाँ, लोगों को ऑफर किये जाते हैं 1.5 लाख रुपये

इसे भी देखें:- OMG…इस बंगले की दीवारें हैं शुद्ध 24 कैरेट GOLD की, नहीं है विश्वास तो देखें PICS

एक गांव से मिला आइडिया

– निकोला के मुताबिक, उन्हें ये आइडिया इटली के बोरमिडा गांव से मिला है, जहां इसी साल लोगों को बसने के लिए पैसे दिए जा रहे। 
– बोरमिडा के मेयर डेनियल गैलियानो ने इसी साल मई में शहर में बसने के लिए लोगों को 2 हजार यूरो ऑफर किए थे।
– हालांकि, हर दिन दुनियाभर से हजारों फोन आने के बाद डेनियल ने इस ऑफर को सलाह बताकर खत्म कर दिया था।कौन-सी है ये जगह और क्या है कारण जो कोई नहीं रहना चाहता है यहाँ, लोगों को ऑफर किये जाते हैं 1.5 लाख रुपये

 

Back to top button