कोहली जी रहे हैं घमंड में ? तभी कर डाला महान खिलाडी धोनी का भी अपमान….देखे वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज के दौरान हुआ था कुछ ऐसा जो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा .एमएस धोनी की फिफ्टी पर बन गया विराट कोहली का मुंह,पहले तो खड़े भी नहीं हुए फिर जब कैमरा सामने आया तो खड़ा हुआ फिर भी ताली नहीं बजाई अब हर तरफ हो रही है किरकिरी !
जैसा की आप सभी जानते ही हैं चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया था लेकिन मैच में जो कुछ हुआ अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े: यहाँ बाहर से दिखती है ‘मौत’ ये है दुनिया की सबसे डेंजरेंस लिफ्ट
एमएस धोनी ने 88 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी खेली. धोनी ने ये पारी उस वक्त खेली, जब टीम इंडिया सिर्फ 64 रन पर ही अपने चार अहम विकेट खो चुकी थी. धोनी ने 75 बॉल में अपनी हाफ सेन्चुरी पूरी की. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ओर बैट दिखाया. वहां कोच रवि शास्त्री और बाकी इंडियन स्टाफ मेंबर्स ताली बजा रहे थे, लेकिन विराट कोहली काफी देर तक खड़े ही नहीं हुए.
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की धोनी ने इतिहास रचा था उस दिन 50 रन बनाकर क्योंकि धोनी के तीनों फोर्मेट में 100 फिफ्टी हुई थी.विराट कोहली यहां कोच रवि शास्त्री के बिल्कुल पीछे थे. काफी देर बाद वो खड़े तो हुए लेकिन धोनी के लिए ताली तक नहीं बजाई.
कोहली को लेकर अब खुलकर बातें बन रही हैं और लोग आरोप लगा रहे हैं कि कोहली पक्षपात करते हैं जो कोहली को पसंद हो उसे वो टीम में रखना चाहते हैं और जो पसंद ना हो उसे नहीं रखना चाहते हैं.ख़ैर जो भी हुआ गलत हुआ और बाकि मैच में भी दोनों के बीच मन मुटाव देखा गया था।