कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो, इस जिले का न्यूनतम तापमान 6℃ सेल्सियस किया गया दर्ज

चांदी के दाम रोज नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। बढ़ती डिमांड के चलते कीमत भी आसमान छू रही है। आने वाले दिनों में कीमतों (Silver Price Hike) में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। सिल्वर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बहुत से देश सिल्वर प्रोडक्शन को गति दे रहे हैं। आज हम आपको उस देश के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा चांदी का उत्पादन करता है। आपको लग रहा होगा कि इस लिस्ट में चीन या फिर अमेरिका होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। सिल्वर प्रोडक्शन के मामले में कोई और ही देश झंडे गाड़ रहा है।

आज की इंडस्ट्री में चांदी एक जरूरी रिसोर्स है, जिसका इस्तेमाल ज्वेलरी, सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दवाइयों में बड़े पैमाने पर होता है। हाल के सालों में, ग्लोबल डिमांड सप्लाई से ज्यादा होने की वजह से प्रोडक्शन में कमी आई है। ज़्यादातर चांदी दूसरे मेटल्स, जैसे सोना और तांबा, की माइनिंग के बायप्रोडक्ट के तौर पर निकाली जाती है।

कौन है चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक?
सालाना वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2025 के अनुसार, दुनिया हर साल 820 मिलियन औंस से ज्यादा चांदी का उत्पादन करती है। इस लिस्ट में मेक्सिको सबसे आगे है। यह देश दुनिया का लगभग एक चौथाई चांदी का उत्पादन करता है। फ्रेस्निलो और पेनास्क्विटो जैसी माइनिंग दिग्गज कंपनियां एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं, जिससे चांदी मेक्सिको की अर्थव्यवस्था, एक्सपोर्ट और संस्कृति में गहराई से जुड़ी हुई है।

वहीं, चीन दूसरे स्थान पर है, जहां चांदी मुख्य रूप से बड़े बेस-मेटल खानों से बाय-प्रोडक्ट के तौर पर निकाली जाती है। यह देश एक बड़ा उपभोक्ता भी है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, सौर ऊर्जा और औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग में डिमांड को बढ़ाता है।

चांदी उत्पादन में भारत की रैंक
भारत टॉप 10 प्रोड्यूसर्स में शामिल नहीं है, लेकिन टॉप 3 कंज्यूमर्स में आता है। चांदी के उत्पादन में भारत दुनिया भर में लगभग 11वें स्थान पर है। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े चांदी के उपभोक्ता के तौर पर इसकी भूमिका कहीं ज्यादा बड़ी है। यह बड़ी मांग को पूरा करने के लिए, खासकर ज्वेलरी और इंडस्ट्री के लिए, इंपोर्ट पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है।

ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े चांदी उत्पादक

टॉप 10 चांदी उत्पादक देश
रैंकदेशउत्पादन (मिलियन औंस)विश्व में हिस्सेदारी
1मेक्सिको202.224%
2चीन109.313%
3पेरू107.113%
4चिली526%
5बोलीविया42.65%
6पोलैंड42.55%
7रूस39.85%
8ऑस्ट्रेलिया34.44%
9संयुक्त राज्य अमेरिका324%
10अर्जेंटीना263%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button