कोलंबिया में वापसी के लिए तैयार रोड्रिगेज
बोगोटा, 1 अक्टूबर | बायर्न म्यूनिख के मिडफील्डर जेम्स रोड्रिगेज को कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबाल में वापस बुलाया गया है। अमेरिका और कोस्टा रिका के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैचों के लिए रोड्रिगेज को टीम में शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय खिलाड़ी पिछले माह चोटिल होने के कारण वेनेजुएला और अर्जेटीना के खिलाफ दोस्ताना मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं थे।
अमेरिका और कोस्टा के खिलाफ दोस्ताना मैचों के लिए रोड्रिगेज के अलावा, दो युवा खिलाड़ियों अल्वारो मोंटेरो और जुआन डेविड रोआ को भी 24 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
उम्मीद के मुताबिक इस टीम में मोनाको को स्ट्राइकर राडामेल फाल्काओ, रिवर प्लेट के जुआन फर्नादो क्विंतेरो और नपोली गोलकीपर डेविड ओस्पीना को भी शामिल किया गया है।
कोलंबिया का सामना अमेरिका से 11 अक्टूबर को होगा और इसके पांच दिन बाद वह न्यू जर्सी में कोस्टा रिका से भिड़ेगी।
The post कोलंबिया में वापसी के लिए तैयार रोड्रिगेज appeared first on Viral News.