कोरोना की मार झेल रहे हैं यूपी में ये 41 जिले, हालत बेहद नाजुक…

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य सरकार ने 41 जिलों की हालत को अंसतोषजनक बताया है. सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना प्रभावित इन शहरों में हालात जल्द से जल्द सुधारे जाएं. कोरोना प्रभावित इन जिलों में कोविड-19 महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी सूत्रों का दावा है कि अगर इन शहरों में हालात नहीं सुधरे को पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी और पुलिस ज्यादा सख्ती बरतेगी.
वहीं गन्ना कमिश्नर ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. गन्ना किसानों को चीनी मिलें शुगर दे सकती हैं. यह 2019 से 20 तक के उपक्रमों पर लागू होगा. हर किसान एक क्विंटल शुगर ले सकता है, उसे बदले में गन्ना जमा कराना होगा. किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी भी मिलेगी. इस योजना से करीब 50 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
एक तथ्य यह भी है कि यूपी में कोरोना संक्रमण केस अन्य राज्यों की तुलना और आबादी के अनुपात में कम हैं. संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने की रफ्तार यूपी में सबसे ज्यादा है. राज्य के गृह सचिव अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने शनिवार को आंकडों के आधार पर दावा किया कि जल्द ही यूपी के कई और जिले भी कोरोना मुक्त होंगे. लॉकडाउन में अगर जरा भी ढील दी गई तो संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है.
यूपी में कोरोना के 869 मरीज
दरअसल पीलीभीत, हाथरस, प्रयागराज जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. दो-तीन जिले और कोरोना मुक्त होने वाले हैं. ये पूरे प्रदेश के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में 869 कोरोना मामले रह गये हैं. जो कि शुक्रवार 900 से ऊपर पहुंच चुके थे. आइसोलेशन वॉर्ड में रखे लोग भी कम हो गए हैं.
अभी आइसोलेशन वॉर्ड में 1025 मरीज है. यूपी में आइसोलेशन बेड दस हजार हो गए हैं. क्वारनटाइन बेड पंद्रह हजार हो चुके हैं. ऐसे में आशा की किरण भी दिखती नजर आ रही है.