कैसे जीतें गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स का द‍िल? ये 7 तरीके करेंगे कमाल

अगर आप क‍िसी से प्‍यार करते हैं और उसका हाथ जीवन भर के ल‍िए थामना चाहते हैं तो आपको गर्लफ्रेंड के पर‍िवार वालाें से तो जरूर म‍िलना चाह‍िए। किसी भी रिश्ते को शुरू करने से पहले यह जरूरी है कि आप उसकी अच्छी शुरुआत करें। अगर आप पार्टनर के माता प‍िता से म‍िलने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है।

आज कल के ज्‍यादातर लोग र‍िलेशनश‍िप में हैं। कोई अपने पार्टनर को लेकर सीर‍ियस है तो कुछ टाइम पास या फ‍िर स‍िचुएशनश‍िप में हैं। र‍िलेशनश‍िप में प्यार-मोहब्‍बत की बातें तो सब करते हैं। लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि एक सफल र‍िश्‍ते की नींव सम्‍मान देने से ही मजबूत हाेती है? सम्‍मान स‍िर्फ पार्टनर के ल‍िए नहीं, बल्कि उनके पर‍िवार वालों के ल‍िए भी होना चाह‍िए।

अगर आप अपने पार्टनर के साथ-साथ उनके पर‍िवार वालों को भी वही सम्‍मान देंगे तो र‍िश्‍ते में मजबूती आएगी। ऐसे में अगर आप अपने र‍िश्‍ते को दूसरा नाम देना चाहते हैं और एक दूसरे के पर‍िवार वालों से म‍िलना चाहते हैं तो आपकाे कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। आज का हमारा लेख भी इसी टॉप‍िक पर है। अगर आप गर्लफ्रेंड के पेरेन्‍ट्स काे इंप्रेस करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। इससे उनका पर‍िवार तुरंत शादी के ल‍िए राजी हो जाएगा। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

खुद को ईमानदार और सरल दिखाएं
किसी भी परिवार को अपने बेटी के लिए एक सच्चा, भरोसेमंद और अच्छा इंसान ही चाहिए होता है। ऐसे में आप जब उनसे पहली बार म‍िलने जाएं तो अपने आपको वैसे ही द‍िखाएं जैसे आप असल में हैं। द‍िखावे से बातें ब‍िगड़ सकती हैं।

अच्‍छा व्‍यवहार करें
पहली मुलाकात में आपका व्यवहार बहुत मायने रखता है। आप उनसे नम्रता से बात करें। बड़ों को आदर दें और छोटे सदस्यों के साथ भी शालीनता से पेश आएं। नमस्ते करना आपके व्‍यवहार में होना चाह‍िए। ‘फर्स्‍ट इंप्रेशन इज द लास्‍ट इंप्रेशन’ का ध्यान रखें।

समय का ध्यान रखें
अगर आप उनके घर मिलने जा रहे हैं, तो समय पर पहुंचना बहुत जरूरी है। समय की पाबंदी से यह संदेश जाता है कि आप जिम्मेदार हैं और परिवार को सम्मान देते हैं।

पहनावे पर भी ध्यान दें
आप जब भी उनसे म‍िलें ताे फॉर्मल कपड़े ही पहनें। ऐसे में आप अपने लुक्स से भी उन्‍हें इंप्रेस कर सकते हैं। आप खुद भी बहुत स्‍मार्ट द‍िखेंगे।

खाली हाथ न जाएं
अगर आप गर्लफ्रेंड के फैम‍िली वालों से पहली बार म‍िल रहे हैं तो कोशि‍श करें क‍ि खाली हाथ न जाएं। आप अपने साथ कुछ ग‍िफ्ट्स खरीद सकते हैं। म‍िठाई, चॉकलेट्स या फूलाें का गुलदस्‍ता बेहतरीन वि‍कल्‍प है। इससे आपका व्यवहार और भी विनम्र नजर आएगा।

बातचीत में समझदारी दिखाएं
बातचीत के दौरान न तो ज्यादा चुप रहें और न ही बहुत ज्‍यादा हावी होने की कोशिश करें। आप नॉर्मल तरीके से बात करें। पढ़ाई, करियर, परिवार को प्राथम‍िकता दें। ध्‍यान रहे क‍ि विवादित मुद्दों जैसे राजनीति या धर्म पर बहस न करें, इससे आपकी इमेज पर असर पड़ सकता है।

छोटे-छोटे कामों में करें मदद
अगर आप किसी छोटे काम में मदद कर सकते हैं, जैसे खाना परोसने में सहायता करना या कुछ सामान लाने में मदद करना, तो जरूर करें। इससे उनका परि‍वार आपसे बेहद खुश होगा।

Back to top button