कैमरे के सामने रील बना रही थी लड़की, तभी बंदर ने मारी झपट

हाथ में फोन, बैकग्राउंड में चल रहा गाना और चेहरे पर एक परफेक्ट सी स्माइल सब कुछ बिल्कुल वैसा, जैसा लोग इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान करते हैं।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पहले सन्न रह जाते हैं और फिर जोर से हंसने लगते हैं. वीडियो एक लड़की का है, जो पेड़ की डाल पर बड़े मजे से लेटी हुई थी। हाथ में फोन, बैकग्राउंड में चल रहा गाना और चेहरे पर एक परफेक्ट सी स्माइल सब कुछ बिल्कुल वैसा, जैसा लोग इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान करते हैं। माहौल एकदम शांत और खूबसूरत, जैसे कोई टूरिस्ट स्पॉट हो, जहां लड़की अपने परिवार के साथ घूमने गई हो। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
लेकिन जैसे ही वह अपनी रील रिकॉर्ड कर रही होती है, अचानक पेड़ के ऊपर से एक छोटा सा बंदर तेज रफ्तार से नीचे आता है और सीधे लड़की के पेट पर कूदकर बैठ जाता है। पूरा सीन इतना अचानक होता है कि कुछ सेकंड पहले जो लड़की मुस्कुरा रही थी, उसकी मुस्कान तुरंत गायब हो जाती है। वह बुरी तरह घबरा जाती है और चीख मारते हुए तुरंत नीचे कूद जाती है, उसका रिएक्शन इतना फास्ट और असली था कि समझ में आता है, उसे बंदर के आने का बिल्कुल अंदाजा नहीं था।
रील में अचानक से आया बंदर
लड़की जैसे ही पेड़ से नीचे कूदती है, भागते हुए अपने परिवार की तरफ जाती है. उसके चेहरे पर डर साफ दिख रहा होता है। उधर परिवार वाले पहले तो चौंक जाते हैं क्योंकि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा, लेकिन अगले ही पल जोर से हंसने लगते हैं, उनका हंसना भी जायज था क्योंकि लड़की रील बनाने में इतनी खोई हुई थी कि उसे आस-पास क्या हो रहा है, इसका ध्यान ही नहीं था। बंदर ने भी मानो रील का हिस्सा बनने के लिए एंट्री मारी हो, वो भी बिना बुलाए।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट होते ही आग की तरह फैल गया. देखते ही देखते लाखों व्यूज आ गए। हर कोई अपनी-अपनी ओर से मजेदार कमेंट कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, “बंदर भाई कैमियो रोल के लिए इतने desperate थे क्या?” दूसरे ने कहा, “रील बनाते समय लोकेशन से ज्यादा बंदरों की लोकेशन चेक कर लो!” वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा, “मोनकी भाई का टैलेंट वीडियो में छुपे-छुपे बर्बाद हो रहा था। आज मौका मिल गया।” कुछ लोगों ने इसे सिर्फ मजेदार घटना नहीं माना, बल्कि एक छोटी सी सीख भी बताया।





