ये लड़की 2.5 करोड़ रुपए में बेच रही अपनी वर्जिनिटी…

हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि लड़कियां अपनी वर्जिनिटी की बोली सोशल साइट्स या फिर शोपिंग साइट्स पर लगा रही हैं। ऐसा करने के पीछे दिलचस्प कारण होते हैं।कैथरीन स्टोन 2.5 करोड़ रुपए में बेच रही अपनी वर्जिनिटी

कैथरीन स्टोन 2.5 करोड़ रुपए में बेच रही अपनी वर्जिनिटी

एक बार फिर एक लड़की ने अपनी वर्जिनिटी बेचने के लिए विज्ञापन लगवाया है, जो दुनियाभर में वायरल हो रहा है।अमेरिका में रहने वाली 20 साल की कैथरीन स्टोन अपनी वर्जिनिटी बेचने जा रही हैं। कैथरीन ने विज्ञापन में अपनी वर्जिनिटी की बोली 2.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की लगाई है।f_1477458060

ऐसा करना उनका कोई शौक नहीं है बल्कि वह अपने परिवार के लिए कर रही हैं। साल 2014 में उसका घर आग लगने से जल गया था। उसका परिवार सड़क पर आ गया। ऐसे में वह अपने परिवार को घर दिलवाने के लिए अपनी वर्जिनिटी की बेच रही हैं।

इससे पहले भी कैथरीन ने वेश्यालयों से संपर्क कर के ऑनलाइन अपनी वर्जिनिटी की बोली लगाई थी। लेकिन उसे फिर भी कोई खरीददार अब तक नहीं मिला।कैथरीन चाहती है कि कोई उसे खरीद ले। क्योंकि वह इन पैसों से अपने परिवार के लिए एक घर बनाएगी और पांच साल बाद अपनी कानून की पढ़ाई पूरी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button