कैंसर के मरीजों-तीमारदारों मुंबई में रहने में नहीं होगी दिक्कत, नीतीश सरकार बनाएगी 30 मंजिला बिहार भवन

बिहार के लोगों को मुंबई में इलाज में कोई परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल ही है। अब दिल्ली की तर्ज पर मुंबई में भी भवन का निर्माण करवाया जाएगा। सचिव कुमार रवि ने इस मामले में सारी जानकारी दी।
नीतीश सरकार ने राज्य से बाहर बिहारवासियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली की तर्ज पर अब मुंबई में भी बिहार भवन का निर्माण किया जाएगा। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट क्षेत्र के एलिफिंस्टन एस्टेट में बनने वाला यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त करीब 30 मंजिला होगा।
इसके निर्माण को लेकर राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 314 करोड़ 20 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि मुंबई में प्रस्तावित बिहार भवन से न सिर्फ सरकारी कार्यों और बैठकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि खासतौर पर बिहार से इलाज के लिए मुंबई आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेष रूप से कैंसर जैसे गंभीर रोगों के इलाज के लिए आने वाले लोगों के ठहरने की समुचित व्यवस्था यहां की जाएगी।
0.68 एकड़ में बनेगा अत्याधुनिक भवन
करीब 0.68 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस बहुमंजिला भवन की ऊंचाई जमीन से 69 मीटर होगी। इसमें कुल 178 कमरे बनाए जाएंगे। मरीजों और उनके परिजनों के लिए 240 बेड की क्षमता वाला डोरमेट्री भी विकसित किया जाएगा। इसके अलावा भवन में सेंसर आधारित स्मार्ट ट्रिपल और डबल डेकर पार्किंग की व्यवस्था होगी, जहां एक साथ 233 गाड़ियों की पार्किंग संभव होगी। भवन में 72 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया, मेडिकल रूम समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
जानिए क्या कहा सचिव कुमार रवि ने?
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि मुंबई में बिहार भवन का निर्माण बिहार की प्रगति और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे न सिर्फ बिहारवासियों को मुंबई में ठहरने और सरकारी कार्यों में सुविधा मिलेगी, बल्कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों को भी सुरक्षित और सुलभ आवास उपलब्ध हो सकेगा।





