केला भी बन सकता है कई परेशानियों का कारण, जानें इससे होने वाले नुकसान

ज्यादातर लोगों के पसंदीदा फलों में केला शामिल होता हैं और वे रोज इसका सेवन करना पसंद करते हैं। केला कई पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं, जो हमें स्वस्थ रखता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करने वाला यह केला आपके शरीर में उठी कई परेशानियों का कारण भी बनता हैं। जी हाँ, सेहत बढाने वाला यह केला कई बार हैल्थ प्रॉब्लमस का कारण भी बनता हैं। आज हम आपको केले से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

Health tips,banana eat,banana eats problem,nutrients ,हेल्थ टिप्स, केला खाना, केला खाने के नुकसान, पोषक तत्व, हानिकारक केला

* वेट बढ़ना

केला भी फैट बढ़ाने का काम करता है। इसमें आमतौर पर 100 से 120 कैलोरी होती है जो जल्दी वजन बढ़ाने लगता है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं। अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं तो भूलकर भी केला ना खाएं।

* शुगर की अधिक मात्रा

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार, केले को मध्य स्तर के ग्लाइसेमिक भोजन के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसका मतलब है कि इसमें ग्लाइसेमिक सूचकांक रक्त शर्करा के स्तर को बदलने के लिए काफी अधिक होता है। इसके साथ केले में फाइबर भी होता है जो खाने को पचाने में बाकि फलों की तुलना में अधिक समय लेता है।

Back to top button