केरल लव जिहाद मामले की आज सुनवाई करेगा सुप्रीमकोर्ट, आये दो और नए मामले

केरल के कथित लव जिहाद मामले की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है, जिसमें राष्ट्रीय जांच सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) से जांच की लगातार मांग की जा रही है। दरअसल, केस में नया मोड़ सामने आया है और माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।केरल लव जिहाद
लव जिहाद मामले से ही जुड़ी दो और याचिकाएं डाली गई हैं, जिसमें पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी लड़कियों को भी बहला-फुसला कर फंसाया गया है।

बिग बॉस 11: सपना चौधरी को आया गुस्सा, पाक कंटेस्टेंट को जमकर पीटा!

एक याचिका केरल के एक पिता बिंदू की तरफ से डाली गई है और उनका आरोप है कि उनकी बेटी निमाशा इस्लाम कबूल कर फातिमा बन गई है। उसने ईसाई धर्म के लड़के से शादी की है, जिसने भी इस्लाम कबूल लिया। लड़के पर आरोप है कि वो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है।

दूसरी याचिका सुमाथी आर्या की ओर डाली गई है जो की महाराष्ट्र के लातूर की है। सुमाथी के परिजनों का आरोप है कि उसे जबरन इस्लाम कबूलने पर मजबूर किया गया है और निर्देश दिए गए कि वो आईएसएस या सिमी जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से जुड़ जाए।

युवकों को आतंकी संगठन देते हैं टारगेट

ये याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में वकील ऐशवर्या भाटी की ओर से डाली गई हैं। उनका कहना है कि इन युवकों को आतंकी संगठनों की ओर से लव जिहाद का टारगेट दिया जाता है। वो दो हफ्ते के अंदर लड़कियों को फंसाते हैं और फिर उनसे 6 महीने में इस्लाम कबूल करवाते हैं। वकील के मुताबिक इन सभी युवकों को महंगे कपड़ों से लेकर गाड़ी और कई चीजें आतंकी संगठन की ओर से दी जाती हैं और टारगेट दिया जाता है कि वे लड़कियों को फंसाए और आतंकी संगठनों में शामिल कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button