केजरीवाल ने लगाया पीएम मोदी पर अपनी हत्या का आरोप, देखे VIDEO

जिस तरह से पिछले कुछ समय में दिल्ली के आप विधायकों पर आपराधिक मामलों का शिकंजा कसा है उसके बाद बुधवार को सीएम केजरीवाल ने इन सबके लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके तरफ अंगुलियां उठा दी हैं। पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी बौखला गए हैं, हमें मरवा भी सकते हैं।

केजरीवाल ने लगाया पीएम मोदी पर अपनी हत्या का आरोप, देखे VIDEO

केजरीवाल ने पीएम मोदी सरकार पर किया हमला

अपने ट्विटर अकाउंट पर डाले गए एक यूट्यूब वीडियो में केजरीवाल ने मोदी सरकार पर ये ताजा हमला किया है। केजरीवाल ने इस वीडियो में कहा कि, ‘क्या पीएम मोदी के मुखिया रहते हुए देश सुरक्षित हाथों में है? मोदी जी बहुत बौखला गए हैं। वो मुझे मरवा भी सकते हैं।’

केजरीवाल आगे बोले, ‘आप कार्यकर्ताओं को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। यहां तक कि मरने के लिए भी। जो इसके लिए तैयार नहीं हैं, डर रहे हैं उन्हें कुछ समय के लिए पार्टी छोड़ देनी चाहिए या तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।’

बता दें कि 2015 से जब से आम आदमी पार्टी जीतकर आई है तब से ही उसके विधायकों की गिरफ्तारी हो रही है। आज ही आप के छतरपुर विधायक करतार सिंह तंवर के घर आज आयकर विभाग का छापा पड़ा वहीं कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज को आप की ही महिला कार्यकर्ता सोनी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button