केजरीवाल का बड़ा ऐलान : एमसीडी में AAP सरकार बनी तो खत्म हो जाएंगे सभी हाउस टैक्स

एमसीडी चुनाव के मद्देनजर द‌िल्ली के मुख्यमंत्री अरव‌िंद केजरीवाल ने शन‌िवार को प्रेस कांफ्रेंस में एक बड़ा ऐलान क‌िया है। जान‌िए उन्होंने क्या-क्या कहा-
 केजरीवाल का बड़ा ऐलान : एमसीडी में AAP सरकार बनी तो खत्म हो जाएंगे सभी हाउस टैक्स
 
-रेसिडेंसिशयल हाउस टैक्स को खत्म कर दिया जाएगा।
 
-बकाया एर‌ियर भी होगा माफ।
-इसके ल‌िए हमने ने सारी कैलकुलेशन कर ली है।
-कई सड़कें और गलियां कई बार बनी हैं और सारा पैसा नगर निगम खा गई। इनमें भ्रष्टाचार होता है ज‌िसे रोका जा सकता है।
-फव्वारे लगाए जो कभी चले ही नहीं।
-सीएजी की रिपोर्ट में 2000 करोड़ रुपए पेंशन के रूप मरे लोगों को जा रहा है।
-कई सेवाएं जनता के सहयोग से होंगी शुरु। जैसे पार्क डेवलप करना।
-बहुत जिम्मेदारी और कैलकुलेशन के बाद खत्म कर देंगे रेस‌िडेंश‌ियल हाउस टैक्स।
-एक साल में हम एमसीडी का सारा घाटा खत्म कर देंगे।
-हर महीने की एक तारीख को पहुंचेगी एमसीडी कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button