केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी पर साधा निशाना, कहा…
भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को कुछ वक्त पहले ही नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है। भारत की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर अभिजीत बनर्जी ने हाल ही मे चिंता जताते हुए मोदी सरकार की योजनाओें पर सवाल खड़े किए थे। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अब बनर्जी पर निशाना साधा है। एक कार्यक्रम के दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि ‘ अभिजीत बनर्जी जी को नोबेल प्राइज मिला मैं उनको बधाई देता हूं। लेकिन उनकी समझ के बारे में तो आप सब जानते हैं। उनकी जो थिंकिंग है, वो टोटली लेफ्ट लीनिंग है। उन्होंने न्याय के बड़े गुणगान गाए थे, भारत की जनता ने टोटली रिजेक्ट कर दिया उनकी सोच को।’
#WATCH Piyush Goyal:Abhijit Banerjee ji ko nobel prize mila main unko badhai deta hun.Lekin unki samajh ke bare me to aap sab jaante hain.Unki jo thinking hai,wo totally left leaning hai.Unhone NYAY ke bade gungaan gaye the,Bharat ki janta ne totally reject kar diya unki soch ko pic.twitter.com/v7OO49ie5E
— ANI (@ANI) October 18, 2019
बता दें कि हाल ही में अभिजीत बनर्जी को उनके इकोनॉमी में किए गए इनोवेशन की वजह से कई देशों की गरीबी कम होने पर नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है।
अभिजीत बनर्जी ने देश की अर्थव्यवस्था पर कही थी यह बात
हरियाणा में रद्द हुई सोनिया गांधी की इकलौती रैली, अब राहुल गांधी…
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अभिजीत बनर्जी ने कहा था कि ‘इस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था डांवा डोल हो रही है। आर्थिक विकास के हालिया आंकड़े देखकर लगता है कि फिलहाल इनमें सुधार की उम्मीद कम है। पिछले 5-6 साल में विकास के जो संकेत दिख रहे थे अब वह भरोसा नजर नहीं आ रहा है।’
अभिजीत ने यह भी कहा था कि मेरी नजर में अर्थव्यवस्था फिलहाल बुरे दौर से गुजर रही है। नेशनल सेंपल सर्वे के आंकड़े भी कई सालों बाद पहली बार कम हुए हैं। यह एक बड़ा वॉर्निंग साइन है।