कूलर और झूले के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियां

बहादुरगढ़ के रोहद औद्योगिक क्षेत्र में कूलर और झूले के गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए बहादुरगढ़, झज्जर और सोनीपत क्षेत्र से 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं जो आग पर काबू पानी का प्रयास कर रही हैं। जानकारी के मुकाबिक पहले आग कूल के गोदाम में लगी है। आग ने एकदम से विकराल रूप धारण कर लिया और बाद में प्लास्टिक झूल के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आसौदा थाना प्रभारी विनोद कुमार दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं। यह आग सोमवार सुबह सवा 10 बजे के करीब लगी थी। अभी भी दमकल विभाग आग बुझाने के काम में जुटा हुआ है।