कुलगाम के सरकारी स्कूल में लगी आग, तीन इमारतें जलकर खाक

कुलगाम के देवसर इलाके के ब्रिनाल में सरकारी स्कूल की तीन इमारतें आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गईं। लगभग 150 छात्रों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर पढ़ाई जारी रखी जा रही है, जबकि आग लगने के कारणों की जांच चल रही है।
कुलगाम जिले के देवसर इलाके के ब्रिनाल क्षेत्र में देर रात एक सरकारी स्कूल की तीन इमारतों में आग लगी। जोनल एजुकेशनल ऑफिसर (जीओ) देवसर गुलाम नबी डार ने मंगलवार को बताया कि देर रात स्कूल की दो इमारतें जो जीएमसी डेंजरपोरा ब्रिनाल की थीं, साथ ही एक पुरानी इमारत जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि इस स्कूल में लगभग 150 छात्र पढ़ाई करते हैं। फिलहाल सभी छात्रों को स्कूल की चौथी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है, जब तक कि उचित व्यवस्था नहीं बन जाती।
जीओ ने यह भी कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने जल्द से जल्द प्रभावित इमारतों की मरम्मत और छात्रों की सुविधाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया है।