कुलगाम के मलपोरा में भयानक सड़क हादसा, NH44 पर टाटा और आई20 की टक्कर

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के मलपोरा इलाके में एनएच-44 पर टाटा लोड कैरियर और मारुति आई20 की आमने-सामने टक्कर में बीएसएफ जवान समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर मलपोरा इलाके में एक टाटा मोबाइल लोड कैरियर और मारुति आई20 कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक बीएसएफ जवान भी शामिल है।
अधिकारियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। इस टक्कर में बीएसएफ की 37वीं बटालियन के जवान आनंद मेहता और हावूरा काइमोह निवासी मोहम्मद शफी घायल हो गए, जो आई20 कार चला रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही कुलगाम पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वानपोह (पीएचसी वानपोह) पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।