कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में मिला शव, शरीर और धड़ दोनों अलग

कुरुक्षेत्र: थीम पार्क में सिर कटी लाश मिली है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है । सूचना मिलते ही तमाम पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। और जांच में जुट गई है। लाश के पास से खून से सना हुआ एक चाकू भी बरामद हुआ है। मौके पर ASP प्रतीक गहलोत भी पहुंचे हैं।
ASP प्रतीक गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की तमाम टीम में मौके पर पहुंची है। और कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में गर्दन कटी हुई एक लाश मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की गर्दन नहीं मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है।
व्यक्ति एक टांग से अपाहिज है और नकली की टांग लाश के पास से मिली है। उन्होंने कहा कि तमाम पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। और एक टीम अलग से गर्दन ढूंढने के लिए लगाई गई है। और लाश के पास से ही एक खून से सना हुआ चाकू भी बरामद हुआ है। ASP प्रतीक गहलोत ने कहा कि इस तरह के चाकू बनाने वाले की भी तलाश की जाएगी।





