कुत्ते के लिए मगरमच्छ से लड़ गई महिला, हमले में बचाई पालतू की जान

इंसान और जानवरों का रिश्ता इतना खास होता है कि बहुत से लोग इस दुनिया में जानवरों को बिल्कुल अपने बच्चों की तरह पालते हैं और मुसीबत में उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. वैसे जानवर भी अपने मालिकों को निस्वार्थ भाव से प्यार करते हैं, इस वजह से ये रिश्ता दोनों ओर से बराबरी का हो जाता है. हाल ही में एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. महिला ने पालतू कुत्ते की जान एक मगरमच्छ के हमले में बचाई ली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वो लोगों के लिए सुपरहीरो बन गई!

‘बे न्यूज 9’ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा की रहने वाली किमबर्ली स्पेंसर ने हाल ही में अपने पालतू कुत्ते, कोना, की रक्षा एक मगरमच्छ से की. हुआ यूं कि हाल ही में किम अपने कुत्ते को पास के तालाब, वेस्टवुड लेक्स के पास टहलाने ले गई थीं. शाम का वक्त था. तभी वहां एक साढ़े 6 फीट का मगरमच्छ आ गया. उसने अचानक ही कुत्ते पर हमला कर दिया और अपने जबड़े से कुत्ते को दबोच लिया.

मगरमच्छ के मुंह से बचा लाई पालतू कुत्ता
फिर क्या था, किम हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ के ऊपर चढ़ गईं और अपने हाथों से उसके जबड़े को पकड़कर खोल दिया. इस तरह कुत्ता, मगरमच्छ के जबड़े से बच निकला. बाद में वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किम ने कहा कि उस वक्त अचानक उनके अंदर इतना जोश आ गया कि बिना कुछ सोचे-समझे वो मगरमच्छ के ऊपर चढ़ गईं. उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो और उनका कुत्ता, दोनों ही सुरक्षित हैं. हालांकि, उनके हाथों पर खरोंच के निशान हैं.

8 साल पहले किया था कुत्ते को रेस्क्यू
टैंपा कम्यूनिटी से लेकर सोशल मीडिया पर भी किम के चर्चे होने लगे हैं. किम ने बताया कि करीब 8 साल पहले उन्होंने अपने कुत्ते कोना को रेस्क्यू किया था. पर ये रेस्क्यू, कुत्ते के लिए एक प्रकार का जीवन दान है. वो अब उस इलाके में रहने वाले दूसरे लोगों को सचेत करना चाहती हैं, जो अपने पालतू जानवरों को तालाब के पास टहलाने ले जाते हैं.

Back to top button