कुक अगर इसी रफ्तार से खेले तो 4 साल में तोड़ देंगे सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड!
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक (243 रन) जमाने के बाद एलिस्टेयर कुक सुर्खियों में हैं. चर्चा होने लगी है कि इंग्लैंड का यह दिग्गज क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (15921 रन) को पीछे छोड़ देंगे.
फिलहाल कुक के 11568 रन, सचिन से 4353 रन दूर
कुक फिलहाल 11568 रन बना चुके हैं और वह इस जादुई आंकड़े से महज 4353 रन दूर हैं. अभी कुक इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. सचिन और कुक के बीच में जो 7 खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं. लेकिन मजे की बात यह है कि वे सभी रिटायर हो चुके हैं. अभी कुक ही एक्टिव हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं. उम्र की बात करें, तो कुक 32 साल के हैं और माना जा सकता है कि आने वाले चार सालों तक क्रिकेट जारी रख सकते हैं.
तो अगले चार साल में इतने रन बना लेंगे कुक?
कुक की बल्लेबाजी औसत 46.83 है. इसी रफ्तार से इनकी पारी जारी रही, तो आने वाले 4 सालों में वह सचिन के सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे. इंग्लैंड की टीम यदि एक साल में 15 टेस्ट खेलती है, तो कुक एक साल में 30 पारियां खेल सकते हैं. इस दौरान उनका एवरेज 45 का रहा, तो 1350 रन बना जाएंगे. उनकी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रही, तो वह चार सालों में 5400 रन बना सकते हैं और सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं.
टेस्ट में सर्वाधिक रन बनानेवालों की लिस्ट
1. सचिन तेंदुलकर (1989-2013), 200 टेस्ट, 329 पारी, 15921 रन
2. रिकी पोंटिंग (1995-2012), 168 टेस्ट, 287 पारी, 13378 रन
3. जैक कैलिस (1995-2013), 166 टेस्ट, 280 पारी, 13289 रन
4. राहुल द्रविड़ (1996-2012), 164 टेस्ट, 286 पारी, 13288 रन
5. कुमार संगकारा (2000-2015), 134 टेस्ट, 233 पारी, 12400 रन
6. ब्रायन लारा (1990-2006) 131 टेस्ट, 232 पारी, 11953 रन
7. एस. चंद्रपॉल (1994-2015) 164 टेस्ट, 280 पारी, 11867 रन
8. एम. जयवर्द्धने (1997-2014) 149 टेस्ट, 252 पारी, 11814 रन
9. एलेस्टेयर कुक (2006-2017*) 145 टेस्ट, 262 पारी, 11568 रन