कुंभ में ड्यूटी के लिए तलाशे जा रहे शाकाहारी पुलिसवाले

इलाहाबाद.‘हमें चाहिए युवा, ऊर्जावान, शाकाहारी, नशा न करने वाले, सिगरेट न पीने वाले और मृदुभाषी लोग।’ यह कोई विज्ञापन नहीं जो किसी अखबार या वेबसाइट पर शादी के लिए दिया गया हो। बल्कि कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खोजे जा रहे योग्य पुलिसकर्मियों के लिए दिया गया है।अगले साल उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 15 जनवरी से कुंभ का श्रीगणेश होगा। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कुंभ मेले की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है। मेले में आने वाले साधु, संतों, श्रद्धालुओं व अन्य लोगों की धार्मिक भावनाएं न आहत हों, लिहाजा यह अनूठी योजना तैयार की गई है।मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की भर्ती अगले महीने से शुरू हो जाएगी। वर्दी में लगभग 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी (पैरामिलिट्री फोर्स भी) इस दौरान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे। विभिन्न रैंक के कर्मचारियों और अफसरों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। मसलन 35 वर्ष से कम के कॉन्स्टेबल, 40 वर्ष से कम के हेड कॉन्स्टेबल, 45 साल से कम के सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर इस भर्ती में चुने जाएंगे।डीआईजी/एसएसपी (कुंभ) केपी सिंह का कहना है कि ‘हमने बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के एसएसपी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें मेला ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों के चरित्र सत्यापन कराने की बात भी शामिल है।इसके लिए इच्छुक पुलिस वालों को मेले में ड्यूटी पाने के लिए वरिष्ठों से चरित्र प्रमाण पत्र का क्लियरेंस भी हासिल करना पड़ेगा।’ कुंभ मेला प्रशासन ने यह भी तय किया है कि मेले में ड्यूटी के दौरान जिन पुलिसवालों को वहां तैनात किया जाएगा, वे इलाहाबाद के नहीं होंगे।संत बोले- विभागों में भी पहल हो:सरकार की इस पहल से खुश संतों का कहना है कि सरकार मेले में जो व्यवस्था करने जा रही है, वैसी ही अपने विभाग में भी करे। परमहंस योगी महाराज ने कहा कि विभागों में भी ऐसी नियुक्ति होनी चाहिए जो मांस-मदिरा से परे हो। साथ ही मेला क्षेत्र को पूरी तरह धूम्रपान और नशे से मुक्त रखा जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vegetarian policemen being searched for duty in Kumbh

Back to top button