किसी की बात दिल पर ऐसी लगी तो देश की सबसे खुबसुरत मॉडल बन गई घरो में काम करने वाली कामवाली बाई, देखे तस्वीरे..

किस्मत एक ऐसी चीज़ होती है जो एक ही रात में इंसान को बड़ा स्टार भी बना सकती है और उसे डूबा भी सकती है। आज तक आने ऐसे बहुत से नाम सुने होंगे जिनकी किस्मत बहुत अच्छी होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला की किस्मत के बारे में बताने जा रहे है जिसकी वजह से वह अचानक एक नौकरानी से बहुत बड़ी मॉडल बन गयी।

 

आपको यह सुनने में अजीब लग रहा होगा कि भला एक नौकरानी मॉडल कैसे बन सकती है लेकिन यह घटना बिल्कुल सच है और इस महिला का नाम कमला बताया जा रहा है जो कुछ महीनों पहले तक दिल्ली के घरों में एक नौकरानी का काम किया करती थी।

लेकिन आज कमल इतनी बड़ी मॉडल बन चुकी है कि उनके आगे बड़ी बड़ी मॉडल भी फीकी नजर आने लगती है। कमला के मॉडल बनने में सबसे ज्यादा साथ उनकी हाइट ने दिया और वह एक खूबसूरत महिला होने के साथ साथ कद में भी काफी लंबी है जिसकी वजह से इनमें मॉडल बनने के सारे गुण नजर आते है।

बर्थडे से एक दिन पहले बिपाशा ने पति के साथ शेयर किया रोमांटिक वीडियो…

 

ऐसे ही एक दिन कमला पर शेड्स ऑफ इंडिया की फैशन डिजाइनर मंदीप नेगी की नजर पड़ी तो वह उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होंने मन ही मन ठान लिया कि वह कमला को बड़ी मॉडल बनाएंगे। इसी के साथ जब एक दिन मंदीप नेगी को मॉडल की जरूरत पड़ी तो उन्होंने कमला से बात की और उन्हें मॉडलिंग के कपड़े पहना दिए।

 

बस उस दिन के बाद कमला ने फिर कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और मॉडलिंग की दुनिया में आगे ही बढ़ती गयी। आज कमला इतनी बड़ी मॉडल बन चुकी है कि आज उनके घर में चार चार नोकर काम करते है।

 

किसी ने सच ही कहा हैं, यदि कोई काम सच्ची मेहनत और लगन से किया जाए तो सफलता मिलकर ही रहती है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button