किसान पथ का नाम लाल बहादुर शास्त्री के नाम किए जाने की मांग
- कायस्थ समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उनको बधाई दी
- समाज की विभिन्न समस्याओं को रखते हुए राजनीति में उचित भागीदारी की मांग की
केन्द्र सरकार में रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह के आवास पर शनिवार को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों ने भेंट की। इनमें कायस्थ समाज का प्रतिनिधिमण्डल भी भाजपा नेता ओपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचा। सबने पहले उनको बधाई दी और बाद में कायस्थ समाज की समस्या को निस्तारित किए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल में हृदयनारयण श्रीवास्तव, शेखर कुमार, डॉ. बीएस लाल, राजेश श्रीवास्तव, पंकज खरे व प्रमोद निगम सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता ओपी श्रीवास्तव ने रक्षा मंत्री से कायस्थ समाज को राजनीति में उचित भागीदारी दिए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कायस्थ समाज के महापुरुषों के नाम से शहर के प्रमुख चौराहों का नामकरण कराने के लिए भी कहा। समाज की ओर से यह मांग भी की गई कि लखनऊ में नवनिर्मित किसान विकास पथ का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर किया जाए। क्योंकि शास्त्री जी ने ही पहली बार ‘जय किसान और जय जवान’ का नारा देकर भारत के किसानों सम्मान बढ़ाया था। इसपर रक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया और इसको पूरी तरह से प्रासंगिक बताते हुए इसपर अमल करने की बात कही।