किश्तवाड़ में भूस्खलन का कहर, ढोक दबने से 60 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत

किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा इलाके में हस्ती के पास हुए भूस्खलन से एक ढोक दब गया, जिसमें 60 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

किश्तवाड़ जिले के कुंतवाड़ा क्षेत्र में हस्ती के नजदीक हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक ढोक (अस्थायी पशु आश्रय) पूरी तरह दब गया। इस हादसे में 60 से अधिक भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार बारिश के चलते पहाड़ी से अचानक मलबा और पत्थर गिरने लगे जिससे ढोक को संभलने का मौका नहीं मिला। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Back to top button