किश्तवाड़ आपदा के चलते सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, एमए स्टेडियम में डिप्टी सीएम ने फहराया तिरंगा

किश्तवाड़ में बादल फटने की त्रासदी के चलते जम्मू के एमए स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी से मनाया गया, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण रद्द कर दिए गए।
एमए स्टेडियम जम्मू में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इस बार एक अलग ही माहौल में हुआ। जहां एक ओर सुरक्षाबलों और स्कूली बच्चों में जोश देखा गया, वहीं दूसरी ओर किश्तवाड़ में बादल फटने की त्रासदी के चलते समारोह में पहले जैसा उत्साह नहीं दिखा।
त्रासदी को देखते हुए सभी सांस्कृतिक गतिविधियां और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। समारोह में मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने परेड का निरीक्षण किया।
इस बीच, किश्तवाड़ आपदा में घायलों और मृतकों की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी मेडिकल कॉलेज जम्मू पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 7 और 4 में कुल 25 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ को वेंटीलेटर पर रखा गया है।
मौके पर डिप्टी कमिश्नर राकेश मिन्हास भी पहुंचे और उन्होंने भी अस्पताल प्रशासन को घायलों की देखभाल में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
त्रासदी में बख्शी नगर, जम्मू की रहने वाली एक बेटी की मौत हो गई है, जिनका परिवार गम में डूबा हुआ है। मृतक लड़की का शव मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जबकि पिता भरत भूषण गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज जारी है।
घटना के बाद लगातार घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं और अपनों की जानकारी लेने के लिए बेताब हैं। वहीं, दोमाना के फलौरा इलाके से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है और उसके परिजन अभी भी लापता हैं। इसी तरह, बदरोड़ और देई चक गांवों से भी एक शव मिला है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है।
मौसम विभाग श्रीनगर की ओर से आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, और चारों ओर बादलों का डेरा बना हुआ है।