“किरोड़ी विपक्ष के पाले में’, कांग्रेस और स्पीकर में भिडंत

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस और स्पीकर के बीच टकराव बढ़ा। महिला विधायकों और मार्शलों में धक्का-मुक्की हुई, कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। मंत्री किरोड़ी मीणा विपक्ष की सीट पर जा बैठे, बीजेपी ने खुद को मामले से अलग बताया।

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायकों और स्पीकर के बीच जोरदार भिडंत हो गई। हंगामें के चलते दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई। शून्यकाल में सदन में स्पीकर ने मार्शल बुला लिए जिससे कांग्रेस विधायक और ज्यादा नाराज हो गए। कांग्रेस की महिला विधायकों और मार्शलों के बीच जोरदार धक्का मुक्की हो गई। वहीं एक अन्य घटनाक्रम में सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी को चौंका दिया। किरोड़ी प्रश्नकाल में अपनी सीट से खड़े होकर सामने कांग्रेस के खेमें कांग्रेस विधायकों के पास “ना पक्ष” में जा बैठे। जिस दौरान किरोड़ी विपक्ष में बैठै वक्त कांग्रेस और स्पीकर के बीच जोरदार तनातनी चल रही थी।

कांग्रेस और स्पीकर के बीच विवाद

कांग्रेस और स्पीकर वासुदेव देवनानी के बीच शुरू से ही विवाद रहा है। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने खानपुर विधानसभा में चौरी और डकैती के प्रकरणों को लेकर सवाल पूछा था। इस पर नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से टीकाराम जूली ने पूरक प्रश्न पूछना चाहा, लेकिन स्पीकर ने यह कहते हुए इजाजत नहीं दी कि मामला प्रदेश का नहीं है। जूली ने कहा कि सवाल पूछना मेरा अधिकार है और यह पूरे प्रदेश का सवाल है। लेकिन स्पीकर ने उनकी बात को अनसुना करते हुए अगला प्रश्न पुकार दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायक तैश में आ गए और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वैल में आ गए। स्पीकर ने उन्हें सीटों पर जाने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस विधायकों में स्पीकर को लेकर जबरदस्त गुस्सा था। जिसके चलते स्पीकर ने प्रश्नकाल में ही कार्यवाही स्थगित कर दी।

इसके बाद दाेपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई। स्पीकर शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव देने वाले विधायकों के नाम पढ़ने लगे लेकिन कांग्रेस विधायकों का विरोध वैल में जारी रहा। स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को रोकने के लिए मार्शल बुला लिए। जिसके बाद मामला और ज्यादा बढ़ गया। कांग्रेस की महिला विधायकों ने मार्शलों को बाहर जाने के लिए कहा। इस दौरान मार्शल और कांग्रेस विधायकों में जोरदार धक्का-मुक्की हो गई। जिसके बाद 12 बजकर 5 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे के लिए फिर स्थगित कर दी गई।

बीजेपी ने विवाद से पल्ला झाड़ा
पूरे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया। अमर उजाला से बातचीम में संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह तो आसन और विपक्ष के बीच मामला है वही जानें।

किरोड़ी ना पक्ष में, बीजेपी वाले टकटकी लगाकर देखते रहे
किरोड़ी लाल मीणा प्रश्काल के दौरान अपनी सीट से खड़े होकर पहले बीजेपी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी की सीट पर गए। इसके बाद कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी के पास विपक्ष की “ना पक्ष” लॉबी में जाकर बैठ गए। इसके बाद निर्दलीय विधायक यूनुस खान भी उनके पास आ गए। कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी व किरोड़ी के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही। इसके बाद कांग्रेस और स्पीकर में तनातनी के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button