कार्यालय में बीएसए और जिला कृषि अधिकारी की अनुपस्थिति….

लोकसभा चुनाव भले ही बीत गया हो, लेकिन अभी अफसरों व कर्मचारियों की खुमारी उतरी नहीं है। यहां न तो समय से अफसर आते हैं और न ही कर्मचारी। डीएम डा. नितिन बंसल के निर्देश पर कराई गई छापेमारी में बीएसए व जिला कृषि अधिकारी समेत 13 कार्यालयों के 71 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पए गए हैं। सीडीओ आशीष कुमार ने संबंधित अफसरों व कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण तलब किया है।

इनसेट

कौन कहां अनुपस्थित रहा

सरयू नहर खंड प्रथम में वरिष्ठ सहायक दिनेश शुक्ल, राजकुमार जायसवाल, कंचनलता, बाबूराम शुक्ल, दिलावर हुसैन, राजेश कुमार यादव, अमित कुमार मौर्य अनुपस्थित मिले। लघु सिचाई कार्यालय में विजय कुमार श्रीवास्तव, परमात्मा राम, वंशीधर वर्मा, शिव कुमार, रमेश कुमार यादव व सरयू ड्रेनेज खंड-एक में वरिष्ठ सहायक ब्रह्मादीन, साधना सक्सेना, रामजनम, नीरजा, मिथलेश कुमार वर्मा, रीतेश कुमार, प्रवीन कुमार मिश्र, हरेंद्र नाथ कुंवर, रणधीर सिंह, शिवकरन, चंद्रभान, अजय कुमार, मो. मकसूद अली गायब मिले। बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए मनिराम सिंह, वरिष्ठ सहायक अजय प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, हनुमान प्रसाद गुप्ता, जनमेजय सिंह, रामबरन मौर्य भी गैरहाजिर रहे। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, विष्णु प्रसाद, राम भवन, डीआईओएस दफ्तर में वरिष्ठ सहायक अतुल कुमार सिंह, अजय कुमार रावत, इंद्रसेन सिंह व जलनिगम दफ्तर में लेखाकार रामचंद्र रावत, प्रियंका मिश्रा, मनीषा मिश्रा, राम दयाल शर्मा, राम करन सिंह, जसवंत सिंह, राम नरायन, सहकारिता विभाग में एडीओ राज कुमार विश्वकर्मा, ओम प्रकाश मौर्य, दिनेश कुमार, नवीन सिंह अनुपस्थित थे। आरईएस दफ्तर में कनिष्ठ लिपिक आनंद कुमार गुप्ता, रतीपाल, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रजनी श्रीवास्तव, जिला समन्वयक निर्माण विद्या भूषण मिश्र, शफात उल्लाह, जगदीश शरण गुप्ता, हरिशंकर दुबे, विमल कुमार तिवारी, नंदकुमार और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में वरिष्ठ सहायक हरिओम यादव, डीपीओ दफ्तर में प्रधान सहायक राजीव अस्थाना, प्रबोध शेखर श्रीवास्तव, सीमा जायसवाल, अर्थ संख्या कार्यालय में अपर सांख्यकीय अधिकारी जगदीश प्रसाद वर्मा, सतीश चंद्र, राजेश चौहान कार्यालय में नहीं मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button