कार्तिक आर्यन ने क्रिसमस पर दीपिका से माँगा यह अनोखा गिफ्ट, कहा..

इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसी बीच क्रिसमस आ गया है. वहीं बॉलीवुड के हैंडसम हीरो कार्तिक आर्यन भी क्रिसमस के रंग में रंग गए हैं और सांता क्लॉज बन गए. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में कार्तिक सांता वाली टोपी लगाए नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, ”किस बात का डर, जब सैंटा यहां हैं. किस-किस को चाहिए गिफ्ट.”

इस एक्टर द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह से की गई इस गुजारिश ने जीत लिए लोगों का दिल, कहा…

https://www.instagram.com/p/B6c9g9qJEOe/?utm_source=ig_embed

वहीं कार्तिक की इस तस्वीर को देखकर बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल दीपिका पादुकोण ने कार्तिक से अपना क्रिसमस गिफ्ट मांग लिया. जी हाँ, हाल ही में दीपिका पादुकोण ने कार्तिक की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ”मुझे चाहिए, जाकर छपाक देखिए.” वहीं दीपिका के इस कमेंट लोगों के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं और सभी उनकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफें कर रहे हैं.

आप सभी को पता हो दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इस फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज हो रही है और इस फिल्म का पहला गाना ‘नोक झोक’ भी यूट्यूब पर खूब फेमस हो रहा है. इस गाने में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी है और फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर मेघना गुलजार ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button