कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि ये सुपरस्टार आएगा उनकी अगली फिल्म का हीरो?

‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन अब अगली अपनी फिल्म में कुछ नया करने जा रहे हैं। खबर है कि अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन की जगह कोई और सुपरस्टार नजर आने वाला है।

दरअसल, रणबीर कपूर लव रंजन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं। इसको लेकर दोनों की मुलाकात भी हुई है। अगर ऐसा हुआ, तो लव रंजन की फिल्म में आपको चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर हंसाते नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग खत्म की है।
वैसे चौथे वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का शानदार शो जारी है। 100 करोड़ के कलेक्शन के साथ ही यह फिल्म साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पद्मावत के बाद साल 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।
23 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह ने अहम रोल निभाया है। वैसे इस फिल्म के सफल होते ही लव रंजन ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। जिसमें अजय देवगन और तब्बू को कास्ट करेंगे।