कादर खान ने इस एक्टर को कहा था ‘मोदी का चापलूस’, पद्मश्री ना मिलने पर जताई थी नाराजगी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और राइटर कादर खान के निधन से उनके फैंस काफी दुखी हैं। आज यानी बुधवार को कादर खान के पार्थिव शरीर का कनाडा में अंतिम संस्कार किया जाएगा । कादर खान ने अपनी एक्टिंग और राइटिंग से बॉलीवुड में अलग मुकाम बनाया । उनके जैसी कॉमिक टाइमिंग को छू पाना आज के एक्टर्स के बस में नहीं है ।

कादर खान ने करीब 45 साल तक बॉलीवुड पर राज किया । कई सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग लिखे। इतना सब करने के बाद भी कादर खान को एक बात का मलाल हमेशा रहा । कादर खान का मानना था कि बेहतरीन अभिनय कला के बावजूद उन्हें किसी बड़े अवॉर्ड से सम्मानित नहीं किया गया ।

इसकी शिकायत उन्होंने तब की थी जब एक्टर अनुपम खेर को पद्माश्री मिला था। अनुपम खेर को पद्मश्री मिलने पर कादर खान ने कहा था, ‘अच्छा हुआ कि उन्होंने मुझे पद्मश्री नहीं दिया । मैंने अपनी जिंदगी में कभी चापलूसी नहीं की और ना ही कभी करूंगा ।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी की चापलूसी करने के अलावा किया क्या है? मैं सरकार द्वारा उन्हें अवॉर्ड देने के फैसले का विरोध नहीं कर रहा, लेकिन जानना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसा क्या किया है, जो ये अवॉर्ड उन्हें दिया जा रहा है । मुझमें कहां कमी रह गई ।’

बता दें कि कादर खान के निधन पर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया था। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘कादर साब एक लाजवाब एक्टर थे । उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता था, साथ ही उनसे सीखने को भी मिलता था। वो बहुत अच्छा लिखते थे । हम उन्हें और उनके काम को हमेशा याद करते रहेंगे ।’

कादर खान ने हिंदी सिनेमा में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और करीब 1000 फिल्मों के डायलॉग लिखे। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कादर खान की अरबी भाषा में भी उनकी अच्छी पकड़ थी । उनका सपना था कि वो भारत, कनाडा, यूके, एएसए और पाकिस्तान में अरबी भाषा सिखाने वाली संस्था खोले, जो अधूरा रह गया ।

Back to top button