कांग्रेस की आज दिल्ली में बड़ी बैठक, SIR प्रक्रिया पर बनेगी रणनीति

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें विशेष रूप से Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया पर चर्चा होगी। बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ मध्य प्रदेश से PCC चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे।बैठक में उन सभी राज्यों के सीनियर नेताओं को बुलाया गया है जहां SIR का काम चल रहा है। इस प्रक्रिया पर राष्ट्रीय स्तर पर भी विचार होगा। इस मौके पर राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति की भी संभावना है। फिलहाल देश के 12 राज्यों में SIR कार्यान्वित है।
जीतू पटवारी SIR को लेकर अलर्ट पर
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस प्रक्रिया को लेकर तीखे तेवर अपनाए हैं। उन्होंने कहा है कि पार्टी पूरी तरह तैयार है और प्रदेश के हर बूथ-स्तर पर निगरानी की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि SIR के ज़रिए वोटिंग अधिकार छीने जा रहे हैं और चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। पटवारी ने कहा कि हम BJP को लोकतंत्र नहीं लूटने देंगे। यह एक भयावह चाल है। जिस तरह बिहार में SIR के दौरान कई नाम व मतदाता हटाए गए थे। पटवारी की रणनीति के तहत उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में बूथ-स्तर तक संगठित है, 100 % BLO तैनात किए जा चुके हैं और प्रत्येक ब्लॉक में वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई है।
बैठक में मुख्य एजेंडा और आगे की रणनीति
SIR प्रक्रिया की प्रगति और उसमें आने वाली चुनौतियों पर विश्लेषण।
प्रदेश-स्तर पर बूथ-तह तक तैयारियों की समीक्षा।
केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के संवाद को सुनिश्चित करना।
संभावित प्रतिद्वंद्वी कारकों और विपक्षी दावों पर जवाब तैयार करना।
वोटिंग अधिकार में किसी प्रकार की छेड़-छाड़ की आशंका पर तुरंत कार्यवाही की योजना।





