कश्मीर के 16 फेरीवालों ने मसूरी छोड़ा, कइयों ने सत्यापन अभियान के बाद शहर से बाहर का रुख किया

कश्मीरी फेरीवालों से मारपीट और उन्हें भगाने की धमकी देने के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों के चालान किए गए हैं। उधर, 16 कश्मीरी फेरीवालों के मसूरी छोड़कर जाने की सूचना है। इनमें से कई पुलिस के सत्यापन अभियान चलाने के बाद शहर छोड़कर चले गए थे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मसूरी में कुछ कश्मीरी शॉल फेरी वालों को एक संगठन के लोगों ने डराया धमकाया था। उन्हें वापस कश्मीर जाने को कहा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके संबंध में पुलिस ने जांच की और धमकाने वाले तीन युवकों को थाने बुलाया गया। उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस को भी इस कार्रवाई में जानकारी दी गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी कश्मीरी भाइयों को यहां वैध रूप से व्यापार करने का अधिकार है। यदि कोई उन्हें परेशान करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्हें सत्यापन कराकर लाना होगा। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा, किसी को भी कोई परेशान करे तो पुलिस को सूचना दें।
एसएसपी ने की बात
मसूरी में शॉल बेचने वाले 16 कश्मीरियों के मसूरी छोड़कर वापस जाने की सूचना मिली है। पुलिस ने जांच की तो दो लोगों के नम्बर मिले। इस पर एसएसपी अजय सिंह ने खुद उनसे बात कर सुरक्षा का भरोसा दिया। एसएसपी ने बताया कि मसूरी में जहां कश्मीरी मूल के व्यक्ति रहते हैं या कारोबार कर रहे हैं वहां पेट्रोलिंग बढ़ाते हुए लगातार नजर रखी जा रही है।
हम दून पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट : रफीक शाह
कुपवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर पहाड़ी एथनिक ट्राइबल मूवमेंट के चेयरमैन सैयद मोहम्मद रफीक शाह ने कहा कि हम देहरादून पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। पुलिस के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने एकदम कार्रवाई की और कश्मीर के युवाओं की सुरक्षा की। इस संबंध में मैंने गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है। भारत विविधताओं में एकता वाला देश है इसे पाकिस्तान जैसा कोई मुल्क बांट नहीं सकता। पहलगाम में हुआ हमला केवल भारतीयों को बांटने की एक नाकाम कोशिश है। बता दें कि शाह ने देहरादून पुलिस से संपर्क किया था।
दूसरे राज्यों से आकर व्यापार करने वालो को गृह राज्य से कराकर लाना होगा सत्यापन
चारधाम यात्रा के दौरान दूसरे राज्यो से आकर व्यापार करने वालो को अब अपने ही राज्य से सत्यापन कराकर लाना होगा। यदि कोई अपने राज्य से ही सत्यापन कराकर नहीं लाया और दून में व्यापार किया तो पुलिस उसपर सख्त कार्रवाई करेगी। बुधवार शाम को एसएसपी अजय सिंह ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में मसूरी में कश्मीरी युवक के साथ हुई मारपीट की घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने आदेश जारी किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यो से व्यापार व किराये पर रहने के लिए देहरादून आने वाले हर व्यक्ति को अपने गृह राज्य से ही अपना सत्यापन कराना होगा और इसकी प्रति साथ में लानी होगी।
इसे लेकर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल 23 अप्रैल की एक वीडियो में तीन युवक माल रोड मसूरी में सामान बेच रहे एक कश्मीरी युवक के साथ अभद्र व्यवहार करते दिखे। इस मामले में तीनो युवकों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद ही पुलिस ने कश्मीरी मूल के व्यापारियों और अन्य लोगों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।