कलर ब्लाइंड के शिकार कंटेस्टेंट ने टॉप 5 में बनाई जगह, इस तारीख को मिलेगा विनर

आमतौर पर जब हम सितारों को देखते हैं, तो अक्सर उनके लाइफस्टाइल को देखकर ये दिमाग में ख्याल आता है कि इन्हें क्या ही बनाना आता होगा। हालांकि, टीवी पर ऑनएयर होने वाले कुकिंग बैटल शो से ये क्लियर हो गया है कि काफी स्टार्स स्वादिष्ट खाना बनाते हैं। एक तरफ जहां लाफ्टर शेफ जैसे शो में सितारे खाने के साथ-साथ हंसा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोनी टीवी के शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में टीवी स्टार्स असली शेफ को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
27 जनवरी 2025 को सोनी टीवी पर ऑनएयर हुआ शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस शो में टोटल टेलीविजन की दुनिया के 12 बड़े सितारों ने पार्टिसिपेट किया था। अब शो को फाइनली टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। टॉप 5 में से एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जो कलर ब्लाइंड है, लेकिन जिस डिश से उस कंटेस्टेंट ने जजेज को इम्प्रेस करके टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई उसमें 22 कलर मिक्स थे। कौन है कलर ब्लाइंड का शिकार एक्टर और कब होगा सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का ग्रैंड फिनाले हर डिटेल हम इस आर्टिकल से पहुंचाएंगे।
रंग देखे बिना ही सबके फेवरेट ने लगाया खाने में स्वाद का तड़का
कलर ब्लाइंड का शिकार ये अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि सबके प्यार अनुपमा (Anupamaa) के अनुज यानी कि गौरव खन्ना हैं। हाल ही में फिनाले से पहले कंटेस्टेंट के बीच इस कॉम्पीटिशन को और भी रोमांचक बनाने के लिए जाने-माने शेफ राहुल राणा अब तक की सबसे कठिन चुनौती लेकर आए। सभी कंटेस्टेंट को षडरस बनाना था, जिसमें छह अलग स्वाद वाली डिश शामिल थे, जिसमें 22 एलिमेंट थे और 150 सटीक स्टेप्स।
गौरव खन्ना पिछले दो चैलेंज जीत चुके थे, इसलिए उन्हें ये एडवांटेज था कि वह शेफ राहुल की कहीं-कहीं पर मदद ले सकते हैं। स्वीट पटेटो रोस्टी और डिशेष को प्लेटिंग करते हुए गौरव को काफी प्रॉब्लम हुई और इस दौरान ही उन्होंने बताया कि वह कलर ब्लाइंड का शिकार हैं।
“जब मैं प्लेटिंग करने पर आया, एक कलर ब्लाइंड होने के नाते आज वाकई में मुझे वह डिसएडवांटेज महसूस हुआ, क्योंकि इतने छोटे-छोटे फ्लावर मुझे उसके ऊपर लगाने थे। इसे पीसना है और मुझे उसका रंग ही नहीं समझ आ रहा है”। हालांकि, कलरब्लाइंडनेस की चुनौती के बाद भी गौरव खन्ना टास्क में सेकंड आए और टॉप 5 में अपनी जगह मजबूत की।
टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ इस तारीख को होगा ग्रैंड फिनाले
फिल्मीबीट की एक खबर के मुताबिक, सभी को पीछे छोड़कर जिन पांच कंटेस्टेंट ने ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह पक्की की है, उसमें तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू, गौरव खन्ना और राजीव अदातिया हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इन पांच में से जो टॉप 3 फाइनलिस्ट बने हैं उसमें मिस्टर फैजू, गौरव खन्ना और राजीव अदातिया का नाम शामिल है।
अफवाहों के बाजार से ये भी खबर है कि गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के पहले सीजन की ट्रॉफी जीत चुके हैं। हालांकि, वह सच में जीते हैं या नहीं, इसका खुलासा तो 11 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को रात 8 बजे सोनी टीवी पर सेलिब्रिटी मास्टर शेफ ग्रैंड फिनाले में होगा।