कल से शुरू हो सकती हैं देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, मौसम के जानकारों ने…

देश में इन दिनों गर्मी बढ़ रही है लेकिन इसके बावजूद अभी भी लगातार कहीं ना कहीं से बारिश की खबरें सामने आ रही हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मौसम का अनुकूल रहना बहुत जरूरी है लेकिन लगता है अभी खतरा टला नहीं है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों में अभी देश के कई शहरों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा अनेक स्‍थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश होने व आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। आइये जानते हैं 17 से 19 अप्रैल के बीच देश में कैसा मौसम रहेगा।

अगले 24 घंटों के दौरान केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। इन राज्‍यों में तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।

17 अप्रैल से कई राज्‍यों में मौसम करवट लेगा और कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेंगी।

17, 18 और 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में बारिश की आशंका है। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश इस दौरान देखी जा सकती है।

मौसम का अनुमान है कि 17 से 19 अप्रैल के बीच सिरसा, फ़तेहाबाद, हिसार, भिवानी, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, हिसार, जींद, पंचकुला, चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, फ़तेहाबाद में बारिश हो सकती है।

अगले 8 घंटों में पश्चिम बंगाल के बांकुरा, बर्धमान, बीरभूम, घोघी, हावड़ा, कोलकाता, मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरबा मेदिनीपुर, पुरुलिया और दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

इस समय वेदर सिस्‍टम ऐसा है कि बंग्लादेश के पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर केरल के तटों के पास बना हुआ है। दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र से पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ बना हुआ है।

पश्चिमी विक्षोभ इस समय जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान पर है। इसके चलते ही एक ट्रफ रेखा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है। इसका अर्थ यह हुआ कि ये सभी राज्‍य प्रभावित होंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button