कल आ रहा है द क्वीन अॉफ झांसी ‘मणिकर्णिका’ का टीजर

मणिकर्णिका: द क्वीन अॉफ झांसी’ में कंगना रनौत रानी ‘लक्ष्मीबाई’ के रूप में दहाड़ने वाली हैं। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। यह दरअसल इसके टीजर रिलीज की तैयारी है। कल यानी 2 अक्टूबर को इसका टीजर रिलीज हो रहा है।

‘मणिकर्णिका: द क्वीन अॉफ झांसी’ में कंगना के लुक को खासकर पसंद किया जा रहा है। कंगना रनौत, अपनी इस फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी को बड़ा बनाने के लिए को कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। जान जोखिम में डालने वाले स्टंट से लेकर पैच वर्क के लिए निर्देशन की बागडोर संभालने वाली कंगना की इस फिल्म की लागत अब इतनी हो गई है, जिसका उनको अंदाज़ा भी नहीं रहा होगा। ख़बर है कि कृष निर्देशित इस फिल्म की लागत अब 125 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

फिल्म पर सबसे बड़ा खर्च का बोझ स्पेशल इफ़ेक्ट्स नहीं फिल्म को री-शूट करवाने के कारण पड़ा है। बताते हैं जब ये फिल्म वाराणसी में लॉन्च हुई थी तब इसका बजट करीब 60 करोड़ रुपए था लेकिन बाहुबली जैसी ऐतिहासिक भव्यता लाने के लिए फिल्म में भरपूर स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही फिल्म के कई सीन्स दोबारा शूट किए गए हैं इस कारण बजट बढ़ गया है। ख़बर है कि इस फिल्म को बाहुबली के निर्देशक एस एस राजमौली के पिता विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है लेकिन अब स्क्रिप्ट में काफ़ी बदलाव भी किए गए हैं।

फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन अॉफ झांसी’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। गौरतलब है कि 1857 में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जब भारतीय स्वतंत्रता की पहली लड़ाई लड़ रहे थे तो स्वाधीनता की इस जंग में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अपने बेटे दामोदर राव को पीठ पर बांधकर लड़ने पहुंची थींl इस लड़ाई में वह वीरगति को प्राप्त हो गई थींl

कंगना रनौत की बाकी फिल्मों की बात करें तो ‘मेंटल है क्या’ में वे राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

Back to top button