कर्नाटक में कांग्रेस को लगा जोरदार झटका, बागी विधायक बीजेपी में हुए शामिल

कांग्रेस के बागी विधायक उमेश जाधव बुधवार को एक रैली में बीजेपी में शामिल हो गए. दो दिन पहले उन्होंने कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता छोड़ी थी. माना जा रहा है कि जाधव आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. जाधव यहां रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले बीजेपी में शामिल हुए. वह प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पार्टी के कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.कर्नाटक में कांग्रेस को लगा जोरदार झटका, बागी विधायक बीजेपी में हुए शामिल

मोदी के मंच पर आने से पहले जाधव ने कहा, “बीजेपी में शामिल होकर मैं खुश हूं और मुझे इस पर गर्व है.” उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कलबुर्गी के लोगों का आशीर्वाद भी मांगा. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि जाधव गुलबर्गा लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता खड़गे के खिलाफ उम्मीदवार हो सकते हैं. नौ बार विधायक और दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके खड़गे को कभी चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ा.

जाधव ने सोमवार को विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा था. कांग्रेस ने स्पीकर को अर्जी देकर जाधव, रमेश जरकीहोली, बी नागेंद्र और महेश कुमाथली को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार देने की मांग की है. 

जाधव उन चार विधायकों में शामिल हैं जिनके भाजपा के संपर्क में होने की खबरें आ रही थी. कांग्रेस ने पिछले महीने हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहने पर विधानसभा अध्यक्ष से जाधव और तीन अन्य बागियों रमेश जरकिहोली, बी नागेंद्र और महेश कुमाथली के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. 

विधायक के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि जाधव पार्टी के प्रति वफादार रहने का वादा करके ‘‘नौटंकी’’ कर रहे थे. राव ने कहा, “उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वह आज जो कुछ भी हैं कांग्रेस के कारण हैं. कोई भी आ और जा सकता है लेकिन पार्टी हमेशा बनी रहेगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button