करौली: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला चिकित्सक की मौत

आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला चिकित्सक की मौत हो गई। वे करौली मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थीं और स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं कि पीछे से आ रहे ट्रॉले ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

जिला मुख्यालय पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। कलेक्ट्रेट के पास सेंट जॉन्स स्कूल के सामने तेज रफ्तार ट्रॉले ने स्कूटी सवार महिला चिकित्सक को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका की पहचान डॉ. दीक्षा सिरोही (असिस्टेंट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया) के रूप में हुई है, जो करौली मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉ. दीक्षा स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गईं और ट्रॉले का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।

डॉ. दीक्षा सिरोही के निधन से करौली मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। सहकर्मी डॉक्टरों ने कहा कि वह न केवल एक कुशल चिकित्सक थीं, बल्कि अपने मिलनसार और संवेदनशील स्वभाव के कारण सभी की प्रिय थीं। उनका अचानक इस तरह जाना चिकित्सा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button