कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते ये 10 साड़ी डिजाइन, फेस्टिव सीजन में आपको देंगे ‘रॉयल लुक’

भारतीय परंपरा और फैशन की दुनिया में साड़ी का अट्रैक्शन कभी कम नहीं होता। चाहे शादी का अवसर हो, त्योहार हो या कोई खास फंक्शन, साड़ी हर महिला को शालीन और स्टाइलिश लुक देती है। साड़ियों के डिजाइन समय के साथ बदलते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे पैटर्न और मोटिफ हैं जो सदाबहार हैं और कभी फैशन से बाहर नहीं होते।

इनमें मोर से लेकर फूलों तक के डिजाइन शामिल हैं, जो हर ओकेजन पर महिलाओं की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ पॉपुलर साड़ी डिजाइन्स (Evergreen Saree Styles) के बारे में।

मोर डिजाइन वाली साड़ी
मोर भारतीय कला और संस्कृति का प्रतीक है। पैठणी और बनारसी साड़ियों में मोर की आकृतियां खास तौर पर बनाई जाती हैं। ये डिजाइन शाही और ग्रेसफुल लुक देता है।

फूलों का डिजाइन
फ्लोरल पैटर्न कभी पुराना नहीं होता। बनारसी, चंदेरी और ऑर्गेंजा साड़ियों पर फूलों की कढ़ाई या प्रिंट हर मौसम और मौके पर शानदार लगते हैं।

बेल-बूटे वाली साड़ी
रेशमी या कॉटन साड़ियों पर बेल-बूटे का डिजाइन एक ट्रेडिशनल छाप छोड़ता है। ये पैटर्न ज्यादातर बनारसी और तांत साड़ियों में देखने को मिलता है।

पैसली डिजाइन
पैसली या आम की आकृति भारतीय साड़ियों का क्लासिक पैटर्न है। यह डिजाइन खासकर पटोला और बनारसी साड़ियों में बेहद पॉपुलर है और कभी फैशन से बाहर नहीं होता।

ज्यामितीय डिजाइन
त्रिकोण, वर्ग और डायमंड शेप वाले पैटर्न पारंपरिक से लेकर मॉडर्न साड़ियों तक हर जगह दिखते हैं। ये खासकर पटोला और बांधनी साड़ियों में लोकप्रिय हैं।

पारंपरिक मंदिर बॉर्डर
कांजीवरम और दक्षिण भारतीय साड़ियों में मंदिर डिजाइन वाले बॉर्डर बहुत मशहूर हैं। ये न सिर्फ साड़ी को आकर्षक बनाते हैं बल्कि उसमें धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी जोड़ते हैं।

कढ़ाई और जरी वर्क
गोटापट्टी, जरी और जरीदार बॉर्डर वाली साड़ियां शादियों और फेस्टिवल में कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं। इनका शिमरी और रॉयल टच हर महिला की पसंद बनता है।

पशु-पक्षी डिजाइन
मोर के अलावा हाथी, हंस और मछली के डिजाइन वाली साड़ियां भी काफी लोकप्रिय हैं। पैठणी और कांजीवरम साड़ियों में यह पैटर्न ट्रेडिशनल अट्रैक्शन बनाए रखते हैं।

चेक्स और स्ट्राइप्स
सरल लेकिन स्टाइलिश, चेक्स और स्ट्राइप्स वाली साड़ियां तांत और चंदेरी में खूब देखी जाती हैं। ये डिजाइन मॉडर्न और क्लासिक दोनों तरह का लुक देती हैं।

लीफ डिजाइन
पत्तियों वाले पैटर्न प्रकृति से जुड़ाव दिखाते हैं और फ्लोरल पैटर्न के साथ मिलकर साड़ी को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं। यह डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button