कबीर खान ने किया एलान – “…इसलिए बहुत बड़ी HIT होगी ट्यूबलाइट”

कल रात ट्यूबलाइट की नाइट नाम का एक इवेंट हुआ जहां फिल्म से जुड़े काफी खुलासे किए गए। लेकिन इस दौरान कबीर खान ने एक एलान भी कर दिया है। वो ये कि ट्यूबलाइट बहुत बड़ी हिट होगी। दरअसल, फिल्म के नन्हें स्टार मातिन रे टंगू ने कबीर खान से पूछा कि क्या लगता है कि क्या आपकी फिल्म हिट होगी। इस पर जनता ने खूब शोर किया। 

बड़ी HIT होगी ट्यूबलाइट

कबीर खान ने तुरंत माइक लेकर कहा कि अभी तक तो नहीं लग रहा था लेकिन अब इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी। दरअसल, मातिन की फैन फॉलोइंग इस इवेंट में दिखाई दी। फैन्स और मीडिया उन पर जान छिड़क रहा था। और उन्होंने भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इस प्रमोशन की कमान संभाली और हर सवाल का जवाब बेहिचक दिया। उनकी ये बेबाकी सबको काफी पसंद आई।

कबीर खान ने हाल ही में ट्यूबलाइट को लेकर खुलकर बात की है। और सबसे पहला सवाल था कि क्या उन्हें बाहुबली 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता से डर लग रहा है। और कबीर खान का जवाब बिल्कुल साफ था – नहीं। कबीर खान का कहना था कि उन्हें ट्यूबलाइट के लिए बाहुबली से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि दोनों बिल्कुल ही अलग ही फिल्में हैं। उन्होंने दिल से ट्यूबलाइट बनाई है और मानते हैं कि फैन्स को बेहद पसंद आएगी। ब सबकी नज़रें होंगी ट्यूबलाइट के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर। सलमान खान का ये ईद धमाका तगड़ा होगा ये तो सब जानते हैं लेकिन कितना तगड़ा वो हम आपको बता देते हैं। सलमान खान को ट्यूबलाइट के साथ तोड़ने हैं पांच धमाकेदार बॉक्स 

सबसे बड़ी ओपनिंग

सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो अभी तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर रही है। फिल्म ने 40 करोड़ की ओपनिंग की थी। हालांकि ट्यूबलाइट शायद ही इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए क्योंकि प्रेम रतन धन पायो नेशनल हॉलीडे पर रिलीज़ हुई जबकि ट्यूबलाइट नॉन – हॉलीडे रिलीज़ है, वो भी रमज़ान में।

सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन दंगल ने रिलीज़ के तीसरे दिन 43 करोड़ कमाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सलमान की फिल्म ये रिकॉर्ड अपनी रिलीज़ के बाद सोमवार को तोड़ सकती है जो कि ईद की छुट्टी का दिन भी होगा और सलमान फैन्स का असली जश्न भी! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button